Indian Republic News

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

0

- Advertisement -

त्रुटि सुधार की आवेदनों का गंभीरता से समय सीमा में करें निराकृतः कलेक्टर

लंबित राजस्व प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करने के दिए निर्देश

सूरजपुर/IRN.24… कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर नयन तारा सिंह तोमर, डिप्टी कलेक्टर शिवानी जायसवाल, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने राजस्व विभाग के कामकाजों की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि आम जनता की समस्याओं को ध्यान से सुनने के साथ इसका निराकरण समय सीमा में करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने सीमांकन, डायवर्सन, अविवादित, विवादित नामांतरण, बंटवारा, भूमि आबंटन, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, पटवारी की उपलब्धता और अभिलेख दुरुस्तीकरण, भू-राजस्व वसूली, भू-अर्जन प्रकरणों का मुआवजा भुगतान की स्थिति आदि की विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर व्यास ने बैठक में लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गंभीरता लाते हुए उनमें प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा ध्यान रखें कि सभी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.