सूरजपुर/IRN.24… जिला संयुक्त कार्यालय के परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर किए गए आव्हान – ’’एक वृक्ष माँ के नाम’’ के अनुरूप आज जिले के समस्त विभागों के जिलाधिकारियों द्वारा उद्यान विभाग के सौजन्य से एक-एक वृक्ष अपनी-अपनी माताओं के नाम पर रोपित किया गया।
इस अवसर पर उद्यान विभाग द्वारा फलदार पौधों आम, लीची, कटहल, काजू व नाशपाती के साथ-साथ नीम, अशोक, गुलमोहर व बोगेनविलिया के पौधों का भी रोपण किया गया।