Indian Republic News

एच एम एस को सदस्यता सत्यापन से पूर्व तगड़ा झटका

0

- Advertisement -

IRN.24

सूरजपुर/भटगांव,,बीएमएस की रीति नीति से प्रभावित होकर एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में एचएमएस संगठन के 04 प्रमुख पदाधिकारियों ने दिनाँक 13 जुलाई को बीएमएस संगठन में कंपनी सुरक्षा समिति सदस्य संजय सिंह व दिलीप मंडल,क्षेत्रीय समन्वय/जेसीसी व अन्य प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रवेश किया। बता दें कुछ दिनों पूर्व एचएमएस के केंद्रीय महामंत्री नाथू लाल पांडे ने स्थानीय मैत्री भवन में आयोजित एचएमएस के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया था जिसमें उन्होंने सदस्यता सत्यापन में अकेले 50 फ़ीसदी बढ़त की बात की थी,, किन्तु एच एम एस से लगातार हो रहा पलायन कहीं भारी न पड़ जाए सनत रहे की आगामी 16, 17 एवं 20 जुलाई को क्षेत्र में सदस्यता सत्यापन होना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.