Indian Republic News

बिजली खंभा से तार चोरी, ग्रामीण अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर।

0

- Advertisement -

महेश कुमार-IRN.24

सूरजपुर/ग्राम कुम्दा बस्ती डोढगापारा में बिजली केबल तार चोरी हो जाने के कारण दो महीने से लाइट नहीं है, इस पारा में 20-25 घर है। बिजली विभाग को सूचना देने पर भी उन के कान में जूं नहीं रेंग रहा है। बरसात शुरू होने से लोगों के घरों में रोजाना सांप बिच्छू निकल रहा है, कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।इन सभी समस्याओं के बावजूद बिजली विभाग टाल मटोल करते नजर आ रही है। बिजली विभाग के द्वारा बोला गया की कनेक्शन कम है और लोग फार्म भरे, लोगो के द्वारा नया मिटर के लिए फार्म भी जमा कर दिया गया, लेकिन अब कहते हैं कि वो एरिया सूरजपुर बिजली विभाग का है, जबकि वास्तविकता यह है कि खंभा,तार, कनेक्शन सब बिश्रामपुर बिजली विभाग का है, बस कनेक्शन सूरजपुर वाले खंभा से लिया गया है जबकि बिजली बिल का भुक्तान विश्रामपुर ऑफिस में ही किया जा रहा है।इस संबंध में लोगों ने भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता को बुला कर मौके का मुआयना कराया गया जिसमें बाद दुर्गा गुप्ता ने अधिकारियों से चर्चा कर तार लगाने की बात कही अधिकारियो द्वारा एक दो दिन में ठीक करने की बात कही लेकिन अब जेई के द्वारा एरिया सूरजपुर का है कह कर पल्ला झाड़ा जा रहा हैं और लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं।। दुर्गा गुप्ता ने कहा जल्द सुधार नहीं हुआ तो ग्रामीणों के साथ मिलकर विधुत विभाग का घेराव किया जाएगा जिससे लोगों के मन में एक उम्मीद सी जगी है की अब लाइट लग सकता है लोगो के घरों में रोशनी लाने वाले दुर्गा गुप्ता कई ग्राम पंचायतों में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.