Indian Republic News

जिले के पिछड़े क्षेत्र के बच्चों को नवोदय विद्यालय का लाभ दिलाने का करें प्रयास- कलेक्टर रोहित व्यास

0

- Advertisement -

IRN.24(गणतंत्र भारत की स्वतंत्र आवाज़)

-जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रबंधन समिति की बैठक

सूरजपुर/IRN.24… आज नवोदय विद्यालय के प्रबंधन समिति की बैठक में कलेक्टर रोहित व्यास ने कहा कि जिले के अंदरूनी एवं दूरस्थ क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की दिशा में नवोदय विद्यालय की भूमिका को और बेहतर बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिले में संचालित नवोदय विद्यालय के लोगों में और अधिक जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय का ग्रामीण शिक्षा   में अहम भूमिका है। इस विद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी और ओलम्पियाड जैसी कई सुविधाएं छात्रों को प्रदान की जाती है जिसका लाभ सभी ग्रामीण विद्यार्थियों को मिल सके इसके लिए विद्यालय एवं जिला प्रशासन को मिलकर और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है।  बैठक में प्राचार्य जॉली टॉमी थॉमस के द्वारा स्कूल की प्रवेश प्रक्रिया- कक्षाओं का संचालन, छात्रों की आवासीय व्यवस्था, बोर्ड परीक्षा के परिणामों, खेलकूद और अन्य गतिविधियों की जानकारी समिति के सदस्यों को दी गई। साथ ही प्रबंधन के द्वारा विद्यालय की समस्याओं और आवश्यकताओं के साथ पालकों की मांगो पर भी चर्चा किया गया। इस बैठक में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पालक समिति के सदस्य, स्कूल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.