IRN.24(गणतंत्र भारत की स्वतंत्र आवाज़)
सूरजपुर/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में आज जिला स्तरीय नर्सिंग होम टीम, औषधि प्रशासन टीम तथा राजस्व विभाग के संयुक्त टीम द्वारा बतरा में स्थित प्रजापति मेडिकल स्टोर में सील बंद की कार्रवाई की गई । प्रजापति मेडिकल स्टोर में पूर्व में ही जांच किया गया था। जिसमें संचालक द्वारा अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन करते हुए अधिक मात्रा में दवाइयां, सिरिंज तथा दवाई की खाली बोतल उपयोग की गई थी। पूर्व में ही अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को समझाइश दिया गया था। परंतु इसके बावजूद भी उनके द्वारा अवैध रूप से क्लीनिक संचालित किया जा रहा था। प्रजापति मेडिकल स्टोर के संचालक द्वारा जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन बी.एम.डब्लू. का उल्लंघन करते हुए पाया गया और संयुक्त जांच टीम द्वारा दुकान को सील बंद करने की कार्यवाही की गई।