कार्यालय उद्यान अधीक्षक शासकीय दतिमा में फलबाहर नीलामी की द्वितीय किस्त की शेष राशि अविलम्ब जमा न करने पर ठेका निरस्त करने की सुचना जारी किया गया….
IRN.24(गणतंत्र भारत की स्वतंत्र आवाज़)
सुरजपुर – सूरजपुर जिले में स्थित शासकीय फल उद्यान की ठेका हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हुई थी। जो ठेका स्वरूप नूर हसन ठेकेदार आम फल बाहर बिजुरी मध्य प्रदेश ने ली थी। लेकिन आज फलों की तोड़ाई करने के बावजूद द्वितीय किश्त नहीं दी जा रही है।जो ग्राम पंचायत कार्यालय उद्यान अधीक्षक दतिमा ने एक सूचना जारी कर निर्देशित किया कि तत्काल स्वरूप द्वितीय किस्त पैसा जमा करें ठेकेदार के द्वारा टालमटोल करते हुए फलों की तोड़ाई करता रहा परन्तु अभी तक द्वितीय किस्त नहीं दिया उद्यान अधीक्षक से मिली जानकारी की पहले भी ठेका लेते आ रहा है ,परंतु तीसरा किस्त अभी तक पूर्ण रूप से जमा नहीं किया है। वैसे ही इस बार भी सोच रहा है की टालमटोल कर फलों की तोड़ाई कर निकल जाऊं। जो उद्यान अधीक्षक ने फल ठेके का निरस्ती पत्र जारी किया और कहा कि इस पत्र के माध्यम से आपको अंतिम चेतावनी दी जा रही है। कि तत्काल उक्त शेष राशि जमा करें अन्यथा आपको अविलंब शासकीय उद्यान दतिमा आम फल का ठेका छोड़ना होगा ताकि शेष राशि के वसूली हेतु बचे हुए फलों को इस कार्यालय द्वारा बिक्री किया जा सके जिसका आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।