महेश कुमार (IRN.24 गणतंत्र भारत की स्वतंत्र आवाज़)
सूरजपुर/करंजी – कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार एवं सीईओ मैम ज़िला पंचायत के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत करंजी में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अभियान अंतर्गत आज दिनांक 25 मई 2024 को सामूहिक श्रमदान कर बाजार परिसर की सफाई की गई। जिसमें स्वच्छता दीदी, विकासखंड समन्वयक एवं क्लस्टर ,समन्वयक सचिव रोजगार सहायक, मेट ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सामूहिक श्रमदान किया एवं स्वेच्छग्रही समूह की दीदी के द्वारा ग्राम पंचायत करंजी में हर घर से कचरा संग्रहण का कार्य किया जाता है जिसमें प्रति घर एवं प्रतिष्ठानों से यूजर चार्ज लिया जाता है इससे इनका आय का साधन बड़ा है जिससे वह बहुत खुश है एवं गांव की साफ सफाई भी हो रही है तथा एसआरएलएम परिसर में सब्जी उगा अपना आय का साधन बढ़ा रहे हैं।