स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रामानुजनगर में प्रवेश के लिए लॉटरी सिस्टम से विद्यार्थियो का हुआ चयन
महेश ठाकुर(IRN.24 गणतंत्र भारत की स्वतंत्र आवाज़)
रामानुजनगर/ सूरजपुर जिले के रामानुजनगर विकासखंड में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं के रिक्त सीटों पर प्रवेश लॉटरी के माध्यम से किया गया। यह लॉटरी सिस्टम रामानुजनगर ब्लॉक के एस डी एम श्री अजय कुमार, विशेष सदस्य श्री पण्डित भारद्वाज (BEO),रामानुजनगर स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्राचार्य श्री पी.सी.सोनी, प्रभारी प्राचार्य नरेश कुमार गुप्ता, प्रवेश समिति के सदस्य राजीव कुमार मिश्रा(व्याख्याता), ऋषिकेश साहू (व्याख्याता), श्री इसरार हयात (कंप्यूटर शिक्षक) बैठक व्यवस्था श्री नवीन राठौर (PTI) व अन्य सभी कर्मचारी एवं पालकगण की उपस्थिति में पूरी प्रवेश प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ की गई। ज्ञातव्य हो की प्रवेश के लिए प्रवेश फॉर्म 10 अप्रैल 2024 से 10 मई 2024 तक तथा दावा आपत्ति 13 मई 2024 तक आमंत्रित किए गए थे तत्पश्चात दिनांक 14 मई 2024 को लाटरी पद्धति से प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की गई जिसमें 50% बालिकाओं , बीपीएल के 25% इस प्रकार प्रवेश प्रक्रिया संपन्न किया गया।
कक्षा 1ली में
सत्र 2023-24 में सेजेस रामानुजनगर से कक्षा 10वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले तीन छात्र अंकित सिंह प्रथम, ऋषिका शुक्ला द्वितीय, योगेश यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया व कक्षा 12वीं में तीन छात्र यशिका सिंह प्रथम, फजीलत नूरी द्वितीय, योगेश तिवारी तृतीय स्थान प्राप्त किये।