चुनाव बहिष्कार लोकतंत्र का महापर्व चुनाव का बहिष्कार, अपनी इस समस्या को लेकर ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट
महेश कुमार (IRN.24)
सूरजपुर– विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत करंजी के ग्राम वासियों ने आज जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपे। पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने अपनी समस्या प्रशासन को बताया। रेलवे अंडर ब्रिज और करंजी तेंदूपरा के मध्य पुलिया नहीं होने के कारण करंजी वासियों एवं आसपास के ग्रामीणों को आवागमन के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आपको बता दें कि ग्रामीणों की खेती की भूमि लगभग 500 एकड़ रेलवे लाइन की उस पार उत्तर में स्थित है। ग्रामीणों का कहना है कि खेती करने में हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खेती के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरण जैसे ट्रैक्टर,धान कटाई की मशीन,धान मिसाई की मशीन, खेत से धन लाने ले जाने में हमें लगभग 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। जबकि गांव से खेती की भूमि महज 500 मीटर के आसपास स्थित है। यही समस्या करंजी वासियों या आसपास के गांव को उत्तर की ओर यात्रा करनी है तो 20 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। दूसरी समस्या करंजी के ग्रामीणों को अगर पश्चिम की ओर यात्रा करनी है तो या जाना है तो यहां भी 20 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। इन दोनों समस्याओं से करंजी की जनता वर्षों से जूझ रही है। इससे त्रस्त होकर करंजी के लोगों ने कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौपा एवं चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया। आने वाला लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करंजी की जनता एक साथ में करेगी। कलेक्टर महोदय ने ग्रामीणों को यह भी आश्वस्त किया की एक सप्ताह के भीतर आपकी इन समस्याओं का कुछ न कुछ समाधान निकाला जाएगा। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए और घर वापस आए।