छत्तीसगढ़/जांजगीर-चांपा (डॉ प्रताप नारायण सिंह) पूरी दुनिया में भारत की भूमि देवभूमि मानी जाती है कश्मीर से कन्याकुमारी तक प्रकृति के अनेको सोपान इसके कई प्रमाण भी प्रस्तुत करते हैं। त्रेता युग में वनवास के दौरान भगवान राम ने माता जानकी और शेषनागके अवतार लक्ष्मण के साथ तत्कालीन दंडकारण्य और वर्तमान छत्तीसगढ़ में अपना ज्यादा समय बिताया था,, छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की तपस्थली और भगवान राम का ननिहाल भी है। निश्चिततौर पर छत्तीसगढ़ में अनेकों दैवीय चमत्कार भी होते हैं।
ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला जांजगीर-चांपा जिले के देवरहा गांव में दखने को मिल रहा है ग्रामीणों की माने तो यहां पिछले 15 सालों से एक हैंडपंप से दो हॉर्स पावर के प्रेशर से पानी खुद निकल रहा है,, दरअसल देवरहा गांव जांजगीर चांपा जिले के बलौदा ब्लाक में आता है यह गांव हसदेव नदी के तट पर बसा हुआ है जब से यह हैंडपंप खुदा है इस गांव में पानी की समस्या खत्म हो गई है गांव के लोग इसे दैवीय चमत्कार मान रहे हैं इतना ही नहीं भीषण गर्मी में भी इस तरह से हैंडपंप से स्वयं जल निकालना दूसरे गांव के लोगों के लिए कौलतूहल का विषय बना हुआ है।