फुटबॉल समापन के अवसर पर आए प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूलन सिंह मरावी को ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया एवं दिया आवेदन
महेश कुमार (IRN.24)
सूरजपुर/करंजी – फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय भूलन सिंह मरावी को ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को बताया और आवेदन दिया। ग्रामीणों ने बताया करंजी की दो समस्याएं करंजी और दर्जनों गांव के विकास में बाधक बनी हुई हैं।
पहली समस्या
रेलवे क्रॉसिंग के लिए अंडर ब्रिज का नहीं होना।
दूसरी समस्या
करंजी और तेंदूपरा के मध्य रेड़ नदी पर पुलिया का नहीं होना।
यह दोनों समस्याएं करंजी के विकास में सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है। रेलवे लाइन पर अंडर ब्रिज नहीं होने के कारण दोनो तरफ के लोगो की समस्या भी अनेक है जोकि सूरजपुर जिला मुख्यालय एवं जिला हॉस्पिटल,कोट,तहसील,कॉलेज जाने में आसपास के दर्जनों गांव के लोगों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है, साथ साथ अतिरिक्त समय भी लगता है। इन समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीणों ने विधायक महोदय को आवेदन दिया । ग्रामीणों ने आवेदन देने के पश्चात यह उम्मीद लगाई है, कि भाजपा की इस डबल इंजन की सरकार में हमारी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द होगा। अब तो यह देखने वाली बात होगी की करंजी और आसपास की गांव की इस समस्या का समाधान कब तक हो पता है। या फिर इस बार भी ग्रामीणों के हाथों निराशा ही हाथ लगेगी।