Indian Republic News

बिश्रामपुर के आडिटोरियम में महिला स्व सहायता समूह सशक्तिकरण, शक्ति वंदन अभियान के तहत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का वर्चुअल संबोधन सभी ने सुना

0

- Advertisement -

महेश कुमार (IRN.24)

सूरजपुर/विश्रामपुर– देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संबोधन के साथ आज नारी वंदन अभियान की शुरुआत हुई। इसी तारतम्य में बिश्रामपुर के आडिटोरियम में नारी शक्ति वंदन अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया , इस कार्यक्रम में लगभग पांच सौ महिलाएं उपस्थित थी , नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी के संवाद को सुनाया गया। कार्यक्रम में अजय गोयल, श्यामा पाण्डेय, मथुरा गुप्ता,अनिल मिश्रा,दिपेंद्र सिंह चौहान,बल्लू गोयल, दुर्गा गुप्ता,सूरज सेट्टी, मोहनी झा,अमरेश प्रसाद, ज्योति सिंह, अर्चना लकड़ा, रवि शंकर बऊवा, अलंकार नायक,राज सिन्हा,राजकिशोर चौधरी, सतीश तिवारी,शैलू, सुबोध सिंह, गीता गोषाल,राहुल,सत्यनारायण, व समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.