IRN.24
सूरजपुर/04 मार्च 2024/ छ.ग. शासन द्वारा श्रम विभाग अंतर्गत छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की संचालित मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं उनके संतानों को शैक्षणिक योग्यता अनुरूप प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे- लोक सेवा आयोग, छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, कर्मचारी चयन आयोग, भारतीय रेलवे बोर्ड चयन, पुलिस सेवा चयन बोर्ड के तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग ऑफलाइन एवं ऑनलाइन के माध्यम से अभ्यर्थियों के आवश्यकता अनुरूप कराया जाना है। उक्त योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज हितग्राही का जीवित श्रमिक पंजीयन, आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्र, अंक सूची, स्व-घोषणा पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। उक्त योजना के ऑनलाइन आवेदन के लिए किसी भी लोक सेवा केंद्र/श्रम संसाधन केंद्र (कार्यालय जनपद पंचायत) / श्रम विभाग में सम्पर्क कर सकते है।