अनोखे अंदाज में मनाया गया गिरिराज पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव, वृद्धाश्रम के बुजुर्ग, अतिथि के रूप में हुए शामिल
IRN.24
अंबिकापुर शहर के गिरिराज पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव रविवार 3 मार्च को अनोखे ढंग से मनाया गया। यह विद्यालय अपने अनोखे प्रयोग की वजह से हमेशा ही शहर में चर्चा का विषय रहता है। वार्षिकोत्सव की मुख्य थीम संस्कार थी। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें मुख्य रूप से विद्यालय के बच्चों के दादा-दादी, नाना नानी के साथ ही अंबिकापुर वृद्धाश्रम से आए हुए बुजुर्गों का तिलक व आरती के द्वारा सम्मान किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा उन्हें शाल भेंट की गई। इस कार्यक्रम ने वहां उपस्थित सभी लोगों की आंखों में भावनाओं के आंसू भर दिए। इस कार्यक्रम का पेरेंटिंग एक्ट भी दर्शकों के बीच में चर्चा का विषय रहा। इसके द्वारा आज के दौर में बच्चे और अभिभावकों के बीच किस तरह के संतुलन की जरूरत है इसका मैसेज दिया गया। बच्चों ने दोनों के बीच की भावनाओं को इस एक्ट के माध्यम से दर्शकों के सामने रखा। इसके साथ ही देश भक्ति नृत्य, अनेकता में एकता को प्रदर्शित करने वाले प्रोग्राम, सोशल मीडिया के दुष्परिणाम जैसे अनेक आकर्षक कार्यक्रम की प्रस्तुति प्ले ग्रुप से लेकर पांचवी तक के बच्चों द्वारा दी गई। विद्यालय के बालकृष्ण द्वारा भगवद गीता के श्लोकों का वर्णन दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के डायरेक्टर निश्चल प्रताप सिंह द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व डीन श्री वी के सिंह व से.नी.सहायक पुलिस अधीक्षक श्री डी के सिंह जी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य राहुल शुक्ला के साथ पूरा विद्यालय परिवार, सैकड़ो अभिभावक, वरिष्ठ पत्रकार व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।