महेश कुमार (IRN.24)
सूरजपुर/सोहागपुर — सूरजपुर जिले के सोहागपुर ग्राम पंचायत में आधार कार्ड फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आज 02 मार्च दिन शनिवार को शुभारंभ किया गया। उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्गा गुप्ता (युवा मोर्चा जिला महामंत्री भाजपा),विशिष्ठ अतिथि के रूप में बाबूलाल राजवाड़े (जनपद पंचायत सदस्य) एवं ग्राम पंचायत पूर्व सरपंच छक्केलाल सिंह,भूतपूर्व शिक्षक तुलसी राम राजवाड़े जी,शनि मिश्रा,महेंद्र ठाकुर, के द्वारा किया गया। उद्घाटन मैच आगाज करमपुर बनाम कपसरा के मध्य खेला गया जिसमें दोनो ही टीम अंतिम समय तक बराबर रही अंत में ट्रेबेकर के रूप में करमपुर की टीम विजई रही। आज का ही दूसरा मैच कशलगिरी बनाम सोनगरा के मध्य खेला गया जिसमें दोनो ही टीमें एक एक की बराबरी में मैच को अंतिम समय तक लेकर गए अंत में फिर से दूसरा मैच का भी ट्राई बेकर के माध्यम से निर्णय हुआ जिसमे कशलगिरि की टीम विजई रही। मुख्य निर्णायक रेफरी की भूमिका भगवान राम राजवाड़े एवं सदन राजवाड़े लाइनमैन लालकेश्वर, लिखन सिंह के द्वारा किया गया।इस प्रकार के प्रतियोगिता से गांव गांव से खिलाड़ी निकल कर सामने आ रहे हैं जिससे बच्चो के मानसिक और शारीरिक विकास होता है। उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे सोहागपुर के फुटबॉल टीम के जूनियर खिलाड़ी मनीष सिंह,आशीष चौधरी,बृजेश ठाकुर, रिशु,भुनेश्वर राजवाड़े,सुभम प्रताप सिंह,विक्रम सिंह,प्रदीप रजक,प्रिंश,प्रियांशु ठाकुर,नैतिक गुप्ता इन बच्चों का मैच में विशेष योगदान रहा एवं ग्रामवासी,कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।