IRN.24(गणतंत्र भारत की स्वतंत्र आवाज़)
सूरजपुर (जरही)/ संकुल स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता 2023-24 संकुल जरही एवं बंशीपुर विकासखंड प्रतापपुर का उद्घाटन दिनांक 5 फरवरी 2024 को अध्यक्ष नगर पंचायत जरही एवं नारायण राजवाड़े भाजपा नेता तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतापपुर के आतिथ्य में प्रातः 10 बजे प्राथमिक शाला छुहीपारा जरही के प्रांगण में शुरू हुआ। इस प्रतियोगिता में संकुल बंशीपुर एवं जरही की कुल 14 शासकीय विद्यालयों के अतिरिक्त सोनगरा संकुल से माध्यमिक शाला सोनगरा एवं विकासखंड भैयाथान से प्राथमिक शाला बरपारा बुंदिया तथा दो अशासकीय विद्यालय डी व्ही एम पब्लिक स्कूल जरही एवं सरस्वती शिशु मंदिर जरही के विद्यालय के छात्र छात्राएं शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में टीम गेम कबड्डी , खो – खो एवं व्यक्तिगत खेल में 100 मीटर , 200 मीटर दौड़ एवं 50 गुना 4 रिले दौड़ बालक एवं बालिका अलग-अलग वर्गों में आयोजित किया गया।दिनांक 6 फरवरी को सायं 4बजे समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी महोदय राम ललित पटेल के आतिथ्य में सम्पन्न हुई।माध्यमिक शाला वर्ग में उप विजेता डी व्ही एम पब्लिक स्कूल जरही एवं विजेता माध्यमिक शाला सोनगरा रहा। जबकि प्राथमिक वर्ग का उप विजेता प्राथमिक शाला कोदवारीपारा बंशीपुर एवं विजेता प्राथमिक शाला छुहीपारा रहा। प्रतियोगिता में सभी विद्यालय के समस्त छात्रों एवं शिक्षकों एवं अतिथियों को प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था की गई थी।प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में शिक्षक शहादत अली, जनशिक्षक जरही लवकुश कुमार, जनशिक्षक सोनगरा मुन्ना राजवाड़े ,जन शिक्षक बंशीपुर अखिलेश कुमार पाण्डेय के अतिरिक्त प्रधानपाठक माध्यमिक शाला सोनगरा यमुना तिवारी के साथ ही साथ दीपक मिंज, हेमप्रकाश राजवाड़े, शशिकांत कश्यप एवं मोहर साय के अतिरिक्त सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने अपनी महती भूमिका निभाई।समापन समारोह के अवसर जिला अधिकारी द्वारा प्रतियोगिता की सराहना की गई। उन्होंने ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में खेल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और बच्चों में सामाजिक सामंजस्य की क्षमता का विकास होता है।