IRN.24- महेश्वर राजवाड़े
सोहागपुर– सूरजपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहागपुर मे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विभिन्न योजनाओं को लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बाबूलाल राजवाड़े जनपद सदस्य उपस्थित हुए साथ ही विशिष्ट अतिथि नीलन सिंह ग्राम पंचायत सोहागपुर सरपंच,खरसूरा सरपंच,शुसिल गुप्ता उप सरपंच, रामसूरत गुप्ता,छक्केलल सिंह पूर्व सरपंच सोहागपुर,रामकुमार राजवाड़े,तुलसी राम राजवाड़े,सोमरसाय राजवाड़े,रमेश ठाकुर मंच में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में ग्रामवासी, माध्यमिक शाला,प्राथमिक शाला के बच्चे व शिक्षक उपस्थित रहे। जिसमें नरेन्द्र मोदी के विभिन्न योजनाओं को लेकर हितग्राहिओ व लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला गैस, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधी, कुप निर्माण, डबरी,नल जल योजना व अन्य सभी योजना का लाभ लिए सभी लाभान्वितो ने मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही जनपद सदस्य बाबूलाल राजवाड़े ने अपने उदबोधन में कहा आज हमारा भारत देश विकसित भारत देश बनने को जा रहा है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देन है जो की हर योजना सिधे आम जनता तक पहुंच रहा है यह भारतीय जनता पार्टी की देन है हमारे छत्तीसगढ़ मे भाजपा की सरकार डबल इंजन की सरकार बन गया है। आप सभी धन्यवाद के पात्र है की छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बने हैं अब छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास होगा जो काग्रेस शासन काल में प्रधानमंत्री आवास 18 लाख गरीब परिवार का रूका हुआ था पुनः आप सभी का भाजपा शासन काल में प्रधानमंत्री आवास सभी का बनेगा कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बिहान योजना के समूह, आँगन बाडी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।