विकसित भारत संकल्प यात्रा में केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य प्रचार वैन व चलचित्र के माध्यम से…
IRN.24-महेश ठाकुर
बतरा – सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लॉक के ग्राम बतरा में स्थित शासकीय माध्यमिक स्कूल मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा के वाहन का मुख्य अतिथि श्रीमती फूलकेली मरकाम, विशिष्ट अतिथि श्री सुभाष राजवाड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य प्रचार वैन व चलचित्र के माध्यम से किया जाएगा।.
विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से
ग्रामीण क्षेत्र की 18 योजनाओं तथा शहरी क्षेत्र की 17 योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर जिले के समस्त हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा.
इस दौरान स्वामी आत्मानंद विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया।. बतरा स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में आयुष्मान भारत, गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, सॉइल हेल्थ कार्ड, उन्नत कृषि यंत्रों की जानकारी कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को प्रदान की गई. इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग तथा अन्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा स्टॉल लगाकर शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि श्री सुभाष राजवाड़े ने कहा कि संकल्प यात्रा का मकसद अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है इस यात्रा के जरिए दूरस्थ क्षेत्र की जनता तक हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ मिले ये प्राथमिकता हम सब की है। विकसित भारत संकल्प यात्रा में पीएम किसान सम्मान, आयुष्मान कार्ड वितरण एवं नया आवेदन, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण, महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संकल्प कराया गया. विकसित भारत संकल्प यात्रा के वैन में केंद्र सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में वीडियो दिखाया गया इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों के द्वारा अपनी जुबानी अपनी कहानी सुनाया गया. अंत में सेजेस के छात्रों द्वारा प्रेरणा दायक नाटक की भी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती फूलकेली मरकाम, विशिष्ट अतिथि श्री सुभाष राजवाड़े, बतरा ग्राम की सरपंच सावित्री सिंह आर्मो, एसडीएम श्री सागर सिंह, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री फूलसिंह मरावी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम सिंह, श्री बोधन राम राजवाड़े, योगेश कु. कुशवाहा, अनुप जायसवाल, सेजेस प्राचार्य श्री गोवर्धन सिंह सहित समस्त विद्यालयों के शिक्षकों का अभूतपूर्व योगदान रहा.