Indian Republic News

बिजली विभाग के लापरवाही, लोग अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर

0

- Advertisement -

IRN.24(गणतंत्र भारत की स्वतंत्र आवाज़)-

सूरजपुर–जिले के कंदरई मोहल्ला चारपरा में बीते 3 दिन से लाइट नहीं इसका कारण है। बारिश तूफान के कारण एक पोल खंबा का टूट जाना,जब मोहल्ले वालों के द्वारा जमदेई सब स्टेशन में सूचित किया जाता है।तो वहा कार्यरत मनोज के द्वारा कहा जाता हैं । की अपना बिजली बिल लेके आओ तभी मैं कुछ कर सकता हूं,इसके पश्चात मोहल्ले वासियों के द्वारा वहा बिजली बिल दे कर शिकायत लिखवाया जाता है की पोल खंबा टूट गया है, जमदेई पावर हाउस में कार्य करने वाले मनोज के द्वारा कहा जाता हैं की मैं अपने उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया हु,अब वो लगाए पोल खंबा या नहीं ये मेरी जिम्मेदारी नहीं है,वही ग्रामीणों का आरोप है कि इनके लाइनमैन के द्वारा कहा गया की अगर पैसा दोगे तो जल्दी करवा दूंगा,क्या विद्युत विभाग इनको तनख्वा नही देती,3 दिन से अधेरा है लाइट नहीं है।

बिजली विभाग के द्वारा छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़

लाइट नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं एवं बच्चों को हो रही है परेशानी जैसा कि आपको ज्ञात हो कि अभी विद्यार्थियों का वार्षिक एग्जाम की तैयारी चल रही है। इस परिस्थिति में बच्चों को तैयारी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्या बिजली विभाग नहीं चाहता की गांव स्तर के बच्चे शिक्षित हो।इस कारण कई प्रकार के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।, रात में विषैला जीव निकलते ऐसे में किसी को काट ले तो क्या इसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग लेगा या मनोज लेगा,इनके द्वारा हमेशा से ही लचर व्यवस्था देखने को मिलता है,ये अपनी कार्य को जिम्मेदारी से नहीं निभाते है,अब देखने वाली बात होगी की कितने दिनों बाद ये नींद से जागेंगे और चारपारा में लाइट आ पाती है,

Leave A Reply

Your email address will not be published.