Indian Republic News

स्काउट गाइड का विकास खण्ड स्तरीय द्वितीय सोपान शिविर का हुआ आयोजन

0

- Advertisement -

महेश ठाकुर-IRN.24 (गणतंत्र भारत की स्वतंत्र आवाज़)

स्काउटिंग से बच्चों मे अनुशासन व आदर्श चरित्र का निर्माण होता है- रामललित पटेल

ओडगी :- जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर के आदेश व राजीव सिंह विख शिक्षा अधिकारी ओडगी के मार्गदर्शन तथा आदरणीय गोवर्धन सिंह जिला काऊंसलर के विशेष सहयोग से भारत स्काउट एवं गाइड्स का द्वितीय सोपान शिविर दिनांक 4 से 6 दिसंबर तक विख ओडगी अंतर्गत 11 केंद्रों मे संपन्न हुआ।जिसमे कुल 625 स्काउट गाइड्स ने भाग लिया
समापन अवसर पर सभी केंद्र मे अतिथियों की उपस्थिति में सर्वधर्म प्रार्थना, कैप फायर व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जि
समे स्वामी आत्मा नंद उत्कृष्ट विद्यालय चेंद्रा मे श्री रामललित पटेल जी जिला अधिकारी सूरजपुर, श्री रविन्द्र सिंह देव जी सहायक संचालक सूरजपुर, श्री जयप्रकाश साय जी पूर्व विख शिक्षा अधिकारी ओडगी , श्री ओपी द्विवेदी प्राचार्य चेन्द्रा , श्री अंगद यादव प्रधान पाठक चेंद्रा, श्री गोवर्धन सिंह जिला काउंसलर तथा श्री अशोक दुबे विख सचिव भैयाथान का सानिध्य प्राप्त हुआ।*
*कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथि स्वागत के साथ किया गया वहीँ कुंजलाल यादव विख सचिव ओडगी द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ विख का स्काउटिंग प्रतिवेदन व अशोक दुबे विख सचिव भैयाथान के द्वारा भैयाथान का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तथा सभी अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन मे स्काउट गाइड के सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को शुभकामनाएं दी गई , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षाधिकारी ने कहा स्काउटिंग से बच्चों मे सेवा भाव, अनुशासन व आदर्श चरित्र का निर्माण होता है वर्तमान मे विधान सभा निर्वाचन मे सेवा कार्य करनेवाले स्काउट गाइड्स को धन्यवाद देते हुए इसकी महत्व को बताया गया, उन्होने शिविर का सराहना करते हुए सभी स्काउट प्रभारीयों का उत्साहवर्धन के साथ विख अंतर्गत कुदरगढ मे तृतीय सोपान शिविर प्रदान करने की घोषणा किया गया तथा प्राथमिक व माध्यमिक शाला के शिक्षकों को प्रशिक्षित कर सभी शालाओं मे संचालित कराने पर जोर दिया, वही पूर्व विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ओडगी श्री जयप्रकाश साय ने अपने उद्बोधन मे स्काउटिंग को राष्ट्र सेवा से संबंधित बताते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला गया। वहीँ अतिथियों ने स्काउट द्वारा मिरामिट का प्रदर्शन , तंबू,स्टेचर,गाँठे,आग के प्रकार व पट्टी निर्माण का अवलोकन किया गया,
विख के विभिन्न जोन मे शिविर संचालक के रूप मे श्री जयकुमार गुप्ता सेजेस चेंद्रा, श्री शंकर सिंह नेताम शाउमावि ओडगी, श्री राकेश सिंह हाई स्कूल धूर ,श्री नयनन गिरी शाउमिवि लांजित, श्री मनोज कंवर शाउमिवि मोहरसोप, श्री चंद्रिका सिंह शाउमिवि बेदमी व प्रा शा जरगापारा चिकनी, श्री रामकुमार कुशवाहा प्रा शा चपदा श्री अशोक गुर्जर शाउमिवि खोड, श्रीमती सीतादेवी कश्यप सेजेस बिहारपुर श्री देवनारायण साहू हाई स्कूल छतरंग, सहित सभी सहायक संचालक बालेश्वर साय, सोबरन राजवाडे, अनुप मिंज, कृष्णा प्रसाद, भीम प्रसाद पैकरा, कविता कच्छप, ज्योत्सना कुशवाहा, चंद्र भवन सिंह कंवर, महेंद्र प्रताप भगत, राजेश सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, वैशाली वैष्णव, फूलेश्वरी किरवानी, कुंदन सिंह , ओम प्रकाश साहू, जदुराम मराबी, अरुणा इंदवार, पटेल सर, लाल लक्ष्मण सिंह, ओमप्रकाश साहू, सुनिल एक्का,अजय गुप्ता,वल्लव भाई पटेल, नितेश सर्पराज ममता सिंह सहित संस्था प्रमुख व शिक्षकों योगदान रहा, वहीँ शिविर संचालक जयकुमार गुप्ता प्राचार्य सेजेस चेन्द्रा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया

उट गाइड का विकास खण्ड स्तरीय द्वितीय सोपान शिविर का हुआ आयोजन

*स्काउटिंग से बच्चों मे अनुशासन व आदर्श चरित्र का निर्माण होता है- रामललित पटेल* *ओडगी* :- जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर के आदेश व राजीव सिंह विख शिक्षा अधिकारी ओडगी के मार्गदर्शन तथा आदरणीय गोवर्धन सिंह जिला काऊंसलर के विशेष सहयोग से भारत स्काउट एवं गाइड्स का द्वितीय सोपान शिविर दिनांक 4 से 6 दिसंबर तक विख ओडगी अंतर्गत 11 केंद्रों मे संपन्न हुआ।जिसमे कुल 625 स्काउट गाइड्स ने भाग लियासमापन अवसर पर सभी केंद्र मे अतिथियों की उपस्थिति में सर्वधर्म प्रार्थना, कैप फायर व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे स्वामी आत्मा नंद उत्कृष्ट विद्यालय चेंद्रा मे श्री रामललित पटेल जी जिला अधिकारी सूरजपुर, श्री रविन्द्र सिंह देव जी सहायक संचालक सूरजपुर, श्री जयप्रकाश साय जी पूर्व विख शिक्षा अधिकारी ओडगी , श्री ओपी द्विवेदी प्राचार्य चेन्द्रा , श्री अंगद यादव प्रधान पाठक चेंद्रा, श्री गोवर्धन सिंह जिला काउंसलर तथा श्री अशोक दुबे विख सचिव भैयाथान का सानिध्य प्राप्त हुआ।**कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथि स्वागत के साथ किया गया वहीँ कुंजलाल यादव विख सचिव ओडगी द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ विख का स्काउटिंग प्रतिवेदन व अशोक दुबे विख सचिव भैयाथान के द्वारा भैयाथान का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तथा सभी अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन मे स्काउट गाइड के सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को शुभकामनाएं दी गई , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षाधिकारी ने कहा स्काउटिंग से बच्चों मे सेवा भाव, अनुशासन व आदर्श चरित्र का निर्माण होता है वर्तमान मे विधान सभा निर्वाचन मे सेवा कार्य करनेवाले स्काउट गाइड्स को धन्यवाद देते हुए इसकी महत्व को बताया गया, उन्होने शिविर का सराहना करते हुए सभी स्काउट प्रभारीयों का उत्साहवर्धन के साथ विख अंतर्गत कुदरगढ मे तृतीय सोपान शिविर प्रदान करने की घोषणा किया गया तथा प्राथमिक व माध्यमिक शाला के शिक्षकों को प्रशिक्षित कर सभी शालाओं मे संचालित कराने पर जोर दिया, वही पूर्व विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ओडगी श्री जयप्रकाश साय ने अपने उद्बोधन मे स्काउटिंग को राष्ट्र सेवा से संबंधित बताते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला गया। वहीँ अतिथियों ने स्काउट द्वारा मिरामिट का प्रदर्शन , तंबू,स्टेचर,गाँठे,आग के प्रकार व पट्टी निर्माण का अवलोकन किया गया, विख के विभिन्न जोन मे शिविर संचालक के रूप मे श्री जयकुमार गुप्ता सेजेस चेंद्रा, श्री शंकर सिंह नेताम शाउमावि ओडगी, श्री राकेश सिंह हाई स्कूल धूर ,श्री नयनन गिरी शाउमिवि लांजित, श्री मनोज कंवर शाउमिवि मोहरसोप, श्री चंद्रिका सिंह शाउमिवि बेदमी व प्रा शा जरगापारा चिकनी, श्री रामकुमार कुशवाहा प्रा शा चपदा श्री अशोक गुर्जर शाउमिवि खोड, श्रीमती सीतादेवी कश्यप सेजेस बिहारपुर श्री देवनारायण साहू हाई स्कूल छतरंग, सहित सभी सहायक संचालक बालेश्वर साय, सोबरन राजवाडे, अनुप मिंज, कृष्णा प्रसाद, भीम प्रसाद पैकरा, कविता कच्छप, ज्योत्सना कुशवाहा, चंद्र भवन सिंह कंवर, महेंद्र प्रताप भगत, राजेश सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, वैशाली वैष्णव, फूलेश्वरी किरवानी, कुंदन सिंह , ओम प्रकाश साहू, जदुराम मराबी, अरुणा इंदवार, पटेल सर, लाल लक्ष्मण सिंह, ओमप्रकाश साहू, सुनिल एक्का,अजय गुप्ता,वल्लव भाई पटेल, नितेश सर्पराज ममता सिंह सहित संस्था प्रमुख व शिक्षकों योगदान रहा, वहीँ शिविर संचालक जयकुमार गुप्ता प्राचार्य सेजेस चेन्द्रा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.