(सूरजपुर-IRN.24)
रायपुर 4 दिसंबर 2023। क्या ओपी चौधरी मुख्यमंत्री बनेंगे ? भले ही इस सवाल को लेकर ओपी चौधरी ने खुद को जूनियर कार्यकर्ता कहकर पल्ला झाड़ लिया हो, लेकिन ये पक्का है कि ओपी चौधरी को कुछ अहम पद जरूर मिलने वाला है। खबर है कि ओपी चौधरी को दिल्ली बुलावा आया है। जानकारी के मुताबिक ओपी चौधरी को अमित शाह के कार्यालय से फोन आया था, उन्हें दिल्ली कल ही बुलाया गया है। दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के बुलावे के बाद आज ही ओपी चौधरी देर रात रायपुर पहुंचेंगे और फिर सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।हालांकि खबरें ये भी आ रही है कि ओपी चौधरी के अलावे कुछ और नेताओं को भी दिल्ली बुलाया गया है। दिल्ली में उन सभी नेताओं की भाजपा शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात होगी।मुख्यमंत्री पद को लेकर ओपी चौधरी ने दिया था ये जवाबओपी चौधरी ने अपनी जीत को लेकर जनता का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो माफिया राज चला रखा था, उसे जनता ने खत्म किया है। हालांकि मुख्यमंत्री के संभावित चेहरे के रूप में अपनी दावेदारी को ओपी चौधरी ने खारिज किया है। मीडिया से बात करते हुएओपी ने कहा कि …छत्तीसगढ़ में जीत का जो सर्वाधिक रिकॉर्ड था, उसे लगताहै जनता के आशीर्वाद से टूट जायेगा। मैं पहले से बोलतारहा था कि भूपेश बघेल माफिया राज चला रहे हैं, जनता ने उसे खत्म किया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा क्लियर कट मैजुरेटी के साथ सरकार बना रही है। उन्हें जनता का जो आशीर्वाद मिला है, उसे कभी चुका नहीं पायेंगे।वहीं मुख्यमंत्री के संभावित चेहरों को लेकर अटकलों पर ओपी चौधरी ने कहा कि वो काफी जूनियर कार्यकर्ता है। ओपी चौधरी ने कहा कि …आपलोग जो आकलन लगा रहे हैं, वो उचित नहीं है। भाजपा में ये सब चलता नहीं है। छत्तीसगढ़ में उनके काफी सीनियर नेता मौजूद हैं। रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, अरूण साव जैसे काफी सीनियर लोग है, मैं उनकी तुलना में काफी जूनियर कार्यकर्ता हूं