Indian Republic News

तमोर पिंगल अभ्यारण में शाही का शिकार करने गए अलय कुमार का गुफा में फंसने से मौत

0

- Advertisement -

सूरजपुर-IRN.24

रमकोला –– घटना सूरजपुर जिले के रमकोला क्षेत्र के अंतर्गत तमोर पिंगल अभ्यारण का है, जो उत्तरी सरगुजा वनमंडल परिक्षेत्र में स्थित है। जहां 6 दोस्त मिलकर शाही का शिकार करने जंगल गए थे। गुफा में जहरीली पत्तों को जलाकर एक लड़का गुफा के अंदर घुसा गुफा लगभग 15 फीट के आसपास लंबी सुरंग थी। गुफा के अंदर जहरीले पत्तों को जलाने से गुफा के अंदर गया हुआ लड़का बाहर नहीं आ सका। यह देख उसके दोस्त उसे छोड़कर भाग गए। गुफा के अंदर दम घुटने से उसकी मौत हो गई। मृत व्यक्ति का नाम अलय कुमार पिता रामप्रसाद जाती अगरिया उम्र लगभग 22 वर्ष थाना रामकोला में दिनांक 17- 11 -2023 को जंगल गया था ।जिसकी सूचना मिलने पर आज दिनांक 19- 11 -2023 को डी. डी. आर. एफ ,यस .डी. आर .एफ.की संयुक्त टीम सूरजपुर द्वारा कड़ी मश्क्कत से नाइट विजन कैमरा ,बीए सेट, एवं अन्य उपकरण की मदद से जिला सेनानी संजय गुप्ता के मार्गदर्शन पर टीम प्रभारी बीरबल गुप्ता, बृज बिहारी गुप्ता,धनसाय, बेला प्रताप, देवनारायण, कृष्णा सिंह,महबूब के द्वारा रेसक्यू कर शव थाना रामकोला को सुपुर्द किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.