Indian Republic News

विधायक प्रत्याशी ने मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए जारी किया सेवक का वचन पत्र,कितना होगा पूरा समय की बात…

0

- Advertisement -

सूरजपुर-(IRN.24)

सरगुजा संभाग कोरिया छत्तीसगढ़़ मनेंद्रगढ़@मनेन्द्रगढ़ विधायक प्रत्याशी ने मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए जारी किया सेवक का वचन पत्र,कितना होगा पूरा समय की बात।क्या बीजेपी प्रत्याशी का वचन पत्र मतदाताओं को अपनी तरफ आकर्षित कर पाएगा?

महेंद्रगढ़ विधानसभा में विधासनभा चुनाव का प्रचार अपने चरम पर है एक तरफ अपने अलग अंदाज में लोगों के बीच भाजपा प्रत्याशी पहुंच रहे हैं जो लोगों से खुलकर मिल रहे हैं सभी को साथ लेकर पार्टी के चल रहे हैं वहीं खुद भी ज्यादा से ज्यादा मेहनत कर रहे हैं वर्तमान सरकार की अनुपलब्धियों की बात कर रहे हैं वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सरकार की योजनाओं और कार्यकर्ताओं के भरोसे चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस प्रत्याशी बनाम भाजपा प्रत्याशी की बात की जाए तो प्रचार में भाजपा प्रत्याशी अव्वल नजर आ रहे हैं वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ऐसे लोगों से भी घिरे हुए हैं जो पांच साल मनेंद्रगढ़ के ही कांग्रेस विधायक की असफलता उनकी करनी जनता के सामने रखते चले आ रहे थे और कुल मिलाकर कहीं न कहीं कांग्रेस पार्टी की ही बुराई विधानसभा के करते चले आ रहे थे। अब वह वर्तमान प्रत्याशी के स्टार प्रचारक बनकर प्रचार कर रहे हैं और लोगों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं,यहां कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर यह भी सवाल उठ रहा है की जिन्होंने पांच साल कांग्रेस विधायक का ही विरोध किया अब वही उनके सबसे अग्रणी पंक्ति के समर्थक हैं वहीं वह जनता को यह विश्वास कैसे दिलाएंगे की नए प्रत्याशी पुराने जैसे नहीं होंगे क्योंकि पार्टी वही है जिसकी वह बुराई करते चले आ रहे थे।वैसे कांग्रेस का संगठन फिलहाल एकजुट है जो वर्तमान विधायक के कार्यकाल में कांग्रेस की बी टीम थी जिसका फायदा मिल सकता है प्रत्याशी को,वैसे वर्तमान विधायक के अधिकांश समर्थक भाजपा के साथ चले गए हैं यह एक दिक्कत कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जरूर है,कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर चिरमिरी के एक हवा यह भी है की वह एस ई सी एल के अधिवक्ता पैनल के सदस्य थे और उन्होंने चिरमिरी के विकास में कई अवरोध लगाए जो उनके लिए एक मुसीबत का सबब बन सकता है वैसे एक अधिवक्ता सहित एक बड़े नाम के अलावा उनके पास जन संपर्क मामले में उपलब्धि बिलकुल नहीं हैं । भाजपा में भी असंतुष्ट लोगों की संख्या अधिक थी लेकिन भाजपा प्रत्याशी ने कुछ को साध लिया है जो नुकसान पहुंचा सकते थे वहीं कुछ ऐसे हैं जिन्हें वह साधने में लगे हुए हैं।वैसे भाजपा प्रत्याशी को लेकर सबसे अच्छी बात यह मानी जा रही है की वह सरल सहज मिलनसार हैं उनसे मिलने में कतार और कोई दीवार सामने नहीं होती सीधा संपर्क उनसे लोग कर पाते हैं जो उनके लिए फायदेमंद माना जा रहा है,वैसे वर्तमान विधायक और भाजपा प्रत्याशी को लेकर एक बात कही जाती है की वह किसी सार्वजनिक कार्यक्रम सामाजिक कार्यक्रम में वीआईपी कल्चर का इस्तेमाल नहीं करते देखे जाते वह आम लोगों के साथ लाइन लगकर खाना खाते शादी पार्टियों में भी नजर आ जाते थे हैं जो उनकी सरलता सहजता बताती है जो अन्य में कम देखी जाती है। भाजपा प्रत्याशी ने प्रचार का अपना क्रम जारी रखे हुआ है और वह अब एक संकल्प पत्र लोगों के सामने लेकर आए हैं जिनमें उन्होंने कुछ व्यक्तिगत घोषणाएं की हैं। अब देखना है की जनता उनकी घोषणाओं पर कितना विश्वास करती है, वैसे फिलहाल चिरमिरी में जिला मुख्यालय का मामला ठंडा नहीं हुआ है जिसका लाभ उन्हे मिलने की पूरी संभावना है।संकल्प पत्र मैं श्याम बिहारी जायसवाल क्षेत्र के समस्त परिवारजनों को वचन देता हूं कि…1. क्षेत्र के स्थायित्व के लिए अति-महत्वपूर्ण नागपुर हाल्ट से चिरमिरी पाराडोल रेल मार्ग के कार्य को 6 माह के अंदर प्रारंभ करवाना एवं चिरमिरी में सुसज्जित रेलवे स्टेशन प्रदान करना प्राथमिकता होगी जो वह करके दिखाएंगे।2. चिरमिरी-मनेन्द्रगढ़ को जोडने वाली साजापहाड सड़क के बचे हुए हिस्से का चौडीकरण सहित संधारण कार्य प्रारंभ करवाना उनकी घोषणा है।3. चिरमिरी-बरवाडीह रेल मार्ग का काम यथाशीघ्र प्रारंभ करवाना वह ऐसा करके रेल सुविधा का क्षेत्र में विस्तार करेंगे साथ ही चिरमिरी को एक तरह से अन्य शहरों से जोड़ने का काम करेंगे।4. चिरमिरी क्षेत्र के बंद होती खदानों को नव संजीवनी प्रदान करने का प्रण उन्होंने लिया है।5. एसईसीएल की चिरमिरी ओपन कास्ट, रानी अटारी अंडर ग्राउंड, विजय वेस्ट अंडर ग्राउंड, एनसीपीएच अंडर ग्राउंड एवं कुरासिया अंडर ग्राउंड खदान का विस्तारीकरण करवाना उनकी प्राथमिकता होगी।6. चिरमिरी क्षेत्र की बंद पड़ी खदान अंजनी हिल्स व बरतुंगा हिल्स को आउटसोर्सिंग प्रक्रिया के माध्यम से पुनः प्रारंभ करने के साथ ही रोजगार के अवसर और क्षेत्र को स्थायित्व प्रदान करना उनका संकल्प होगा।7. वल्ड बैंक के माध्यम से नार्थ चिरमिरी कॉलरी व वेस्ट चिरमिरी कॉलरी में उद्योग स्थापित करवाना,यह भी उनकी घोषणा है।8. मेडिकल कालेज का काम शीघ्र प्रारंभ करवाने के साथ ही स्वास्थ्य के लिए उच्चस्तरीय व्यवस्था की जाएगी।9. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण सभी गरीबो के लिए आवास सुनिश्चित किया जाएगा।10. चिरमिरी/मनेन्द्रगढ़ में सर्वसुविधा युक्त 100 बिस्तर अस्पताल विषेषज्ञ चिकित्सकों सहित उपलब्ध करवाना।11. परसगढ़ी औद्योगिक क्षेत्र में 200 कुटीर, लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना करवाने के साथ ही 10 हजार रोजगार का अवसर प्रदान करना। जिसमें स्थानीय बेरोजगारों को अवसर मिलेगा।12. ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के हर घर में नल जल योजना को पहुचाया जाएगा।13. वृद्ध माता-पिता एवं विधवा पेंशन जिनका चालू नहीं हुआ या जिनका बंद हो गया है, सभी को इसका लाभ दिलवाया जाएगा।14. उच्च शिक्षा, तकनिकी शिक्षा के लिए नए संस्थान खोले जायेंगे। साथ ही वर्तमान में संचालित स्कूलो-कालेजो का उन्नयन कर उन्हें मॉडल संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा।15. चिरमिरी/मनेन्द्रगढ़ को धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने का काम किया जायेगा।16. गाँव-शहर की सड़को में घुमने वाले आवारा पशुओ के लिए सुव्यवस्थित व्यवस्था की जाएगी।17. किसानो को केंद्र सरकार की प्रत्येक महत्वपूर्ण योजनाओ का लाभ दिलवाने के लिए प्रत्येक माह शिविर लगाए जायेंगे।18. मनेन्द्रगढ़ में राजस्व संबधी मामलो का निराकरण कर शीघ्र पट्टा वितरण किया जाएगा।19. खड़गवां विकासखंड में राष्ट्रीयकृत बैंक भारतीय स्टेट बैंक SBI एवं बैंक ऑफ इंडिया BOI की शाखा खुलवाया जायेगा।20. विधानसभा स्तर पर स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा।21. हसदेव और हसिया नदी पर जल निकासी के लिए ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा।22. प्रत्येक ग्राम पंचायत में वृद्धजनों हेतु चौपाल शेड निर्माण।23. प्रत्येक ग्राम पंचायत में यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण।24. केंवची से नागपुर (व्हाया देवाडांड-खड़गवां-चिरमिरी) तक सर्वें हो कर लंबित राष्ट्रीय राज्यमार्ग के निर्माण करवाना।25. खड़गवां क्षेत्र के विभिन्न स्वीकृत जलाषयों के नहर लाईनिंग का कार्य प्रारंभ करवाना।26. चिरमिरी के सभी वार्डों में सीएसपीडीसीएल की लाईट की व्यवस्था प्रदान करवाना।27. एसईसीएल में कार्यरत श्रमिकों के मात्रात्मक त्रुटी की वजह से ग्रेच्युटी और अन्य भुगतानों में आ रही दिक्कतों का एसईसीएल से चर्चा कर निराकरण किया जावेगा।28. चिरमिरी जलाशय में आ रही दिक्कतों को दूर करते हुए उसे पर्यटन के रूप में विकासित करने का कार्य किया जायेगा।29. क्षेत्र में शासकीय बीएड-डीएड एवं शासकीय लॉ कालेज की स्थापना करवाया जायेगा।30. मनेन्द्रगढ़ में अंतरराज्यीय सुव्यस्थित हाई टेक बस स्टैंण्ड की सुविधा प्रदान करवाना।31. मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी में ब्लड बैंक की स्थापना करवाना।32. विधानसभा क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना करवाना।33. शिक्षा एप्प कक्षा केजी से लेकर स्नातक सहित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःषुल्क सुविधा प्रदान करवाना।34. खड़गवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन करवाना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.