सूरजपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पूर्व भाजपा में दिखा गुटबाजी, वही तैयारी को लेकर एक गुट कब्जा
सूरजपुर(IRN.24)
सूरजपुर- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा का प्रचार प्रसार करने सभा को संबोधित करने के लिए सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले के दतिमा ग्राम के जंबूरी ग्राउंड में 7 सितंबर दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के कार्यक्रम में सभा को संबोधित करेंगे जिसको लेकर प्रदेश के प्रभारी ने तैयारी को लेकर जिले के एक युवा नेता को जिम्मेदारी दी हुई है। वही किसी बात को लेकर भाजपा के एक नेता की गुट, दूसरी नेता के बीच मुंह फूला फूली दिखी है। जिले में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के पूर्व ही संगठन में गुटबाजी देखने को मिला है। जिले के भाजपाई नेता अलग अलग गुट बना कर आपस में एक दूसरे को लाल आंखें करते हुए दिखे है। वही छोटे स्तर के कार्यकर्ता कार्यक्रम में वीआईपी पास के लिए एक दूसरे के मुंह ताकते हुए दिख रहे है। जबकि बड़े व कद्दावर नेता अपने को कार्यक्रम से दूरी बनाए हुए है। या कहें कि उनकी पूछ परख नही किया जा रहा है। भायूमों के कार्यकर्ताओं ने दबी जुबान में बताया कि मेन बॉडी में जिला अध्यक्ष के खास लोगो का वर्चस कायम है। उन्हें ही कार्यकर्ताओं को पास लेने देने की जिम्मेदारी दिया गया है। जबकि कई कार्यकर्ता लम्बे समय से पार्टी के कार्य में समर्पित होने के बाद भी उन्हें दरकीनार किए हुए है। ये बस नए नवेले नेताओं के मुंह देखते हुए नजर आ रहे है। वही इस मामले में पत्रकार भी कार्यक्रम को लेकर काफी नाराज दिखे, दूर दराज से आए जिला मुख्यालय में पत्रकार कवरेज हेतु पास के लिए कलेक्टर कार्यालय के जन संपर्क अधिकारी के दफ्तर में झांकते हुए दिखे, जिन्हे यहां से भी बैरंग लौटा दिया गया। इसके पश्चात देर रात्रि तक पत्रकार भाजपा कार्यालय में जाकर समाचार कवरेज हेतु पास की मांग की गई। जहां उन्हें पुनः कलेक्टर कार्यालय में मिलना कह कर बैरंग ही वापस लौटा दिया गया है। वही भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं पास को लेकर भी काफी मशक्कत करते हुए नजर आए, वही कुछ चुनिंदा कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी के नेताओं वीआईपी पास दिया गया है। वही बिना परमिशन के कई वाहन पार्टी के कार्यक्रम दिखे जिस ओर निर्वाचन का ध्यान नही गया है। बरहाल जिले के भाजपा के गुटबाजी को क्या प्रदेश, राष्ट्रीय स्तर के नेता खत्म कर पाएंगे।