Indian Republic News

मानव श्रृंखला, मशाल रैली एवं पेंटिंग के माध्यम से मतदान का बताया महत्व…

0

- Advertisement -

सूरजपुर (महेश कुमार ठाकुर-IRN.24)

विधानसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान कराने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय बतरा के छात्रों ने मशाल रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नारा लगाते हुए मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही छात्रों का समूह बनाकर घर घर जाकर शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं से अपील की . तत्पश्चात विद्यालय प्रांगण में मानव श्रृंखला का निर्माण कर तथा आकर्षक मेहंदी, रंगोली, चित्रकला बनाकर मतदान का महत्व बताया.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य श्री संदीप जायसवाल, विद्यालय के प्राचार्य श्री गोवर्धन सिंह, व्याख्याता श्री उत्तम प्रसाद राजवाड़े, प्रधान पाठिका श्रीमती अंजना जायसवाल, शिक्षक आकिब आलम, स्मृति मिश्रा, रुचि कुशवाहा, रागिनी जायसवाल, ज्योति, एकता सिंह, आमरीन, फातमा सोगरा, सोनम नायर, ज्योति गुप्ता, अंजली तिवारी, श्वेता कुंडू, काजल सोनी, अमजद अली, हिमांशु शर्मा, सुरेखा कुमारी, प्रियंका कुमारी का सहयोग रहा.

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए

https://chat.whatsapp.com

FbAONnzYthxHvnq8EI8g22

Leave A Reply

Your email address will not be published.