// रायपुर में मठ,महंत के समर्थन में 22 प्रत्यासियों ने लिया नाम वापसी… – IRN24
Indian Republic News

रायपुर में मठ,महंत के समर्थन में 22 प्रत्यासियों ने लिया नाम वापसी…

0

- Advertisement -

सूरजपुर-IRN.24

रायपुर,02 नवम्बर 2023 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट एक बार फिर चर्चा में है। आज नाम वापसी के अंतिम दिन इस सीट से दावेदारी कर रहे अन्य 22 प्रत्याशियों ने पहली बार किसी कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में अपना नाम वापिस लिया है।
रायपुर दक्षिण विधानसभा बीजेपी का गढ़ मान जाता है और 7 बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ इस बार महंत रामसुंदर दास कांग्रेस की टिकिट से चुनावी में उतरे हैं। ऐसे में मठ और महंत का प्रभाव छत्तीसगढ़ के हर वर्ग में है।
परिणामस्वरूप चुनाव लड़ने वाले 22 ने महंत के समर्थन में नाम वापिस ले लिया। रायपुर दक्षिण से निर्दलीय नामांकन भरने वाले 25 लोगों ने नाम वापस लिए तो महंत रामसुंदर दास ने कहा- “जब योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं तो मैं विधायक क्यों नहीं बन सकता।
यूं तो बीजेपी के सबसे दिग्गज विधायक बृजमोहन अग्रवाल का अजेय गढ़ मन जाता है। क्योंकि सात बार से जित हासिल किये बृजमोहन अग्रवाल को कोई पराजित नहीं कर पाया है। ऐसे में इस बार उनके सामने प्रसिद्ध और सम्मानित दूधाधारी मठ के महंत रामसुंदर दास को कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा है।
पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार और कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत के बाद भी दक्षिण में बीजेपी का वजूद बचा पाने में कामयाब बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन के लिए इस बार लड़ाई जरा टफ है। यह हम नहीं दक्षिण विधानसभा में प्रचार में उतरे बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी के जनसंपर्क के बाद वोटर्स कह रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.