Indian Republic News

सामाजिक कार्यक्रम में साड़ी वितरण को उड़नदस्ते की टीम ने किया जप्त

0

- Advertisement -

सूरजपुर IRN.24

  • November 02, 2023

प्रगतिशील सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष के घर मे चल रहा था कार्यक्रम

जैजैपुर विधानसभा में वोटरों को रिझाने के लिए साड़ी बाटने का लगा आरोप

स्थान जिला शक्ति
रिपोर्टर जगन्नाथ प्रसाद चंद्रा ,
जैजैपुर। प्रगतिशील सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष छोटेलाल भारद्वाज द्वारा अपने घर मे सतनामी समाज के महिलाओं पुरुषों को एकत्रित करके सम्मान सभा का आयोजन किया गया था। जिसमे उनके द्वारा समाज के महिलाओं को साड़ी वितरण किया जा रहा था। जिसे उड़नदस्ता की टीम ने मौके पर जाकर जप्ती कार्रवाई कर जैजैपुर थाना में सुपुर्द किये है। इस संबंध में जैजैपुर उड़नदस्ता टीम से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्र 37 की उड़नदस्ता की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्हें ग्राम पंचायत ओड़ेकेरा के सरपंच छोटेलाल भारद्वाज के घर भीड़ दिखने पर उनके घर जाकर देखने पर महिलाओं को साड़ी वितरण करना पाया गया जिसमे कुल 169 नग साड़ी कीमत 27 हजार 3 सौ 84 रुपए को मौके पर ही जप्ती कर जैजैपुर थाना को सुपुर्द किये है। वही प्रगतिशील सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष छोटेलाल भारद्वाज ने बताया कि मैं प्रगतिशील सतनामी समाज का जिलाध्यक्ष हु और मेरे द्वारा पिछले तीन वर्षों से अपने समाज के महिलाओं और पुरुषों को सम्मान करते आ रहा हु। इसमें किसी तरह की कोई राजनीति नही है

जैजैपुर विधानसभा में वोटरों को रिझाने के लिए साड़ी बाटने का लगा आरोप

आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले की जैजैपुर विधानसभा में कांटे का मुकाबला देखा जा रहा है. लिहाजा वोटरों को रिझाने के लिए साड़ी और अन्य सामग्री बांटने की चर्चा है छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले की जैजैपुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी बालेश्वर साहू भाजपा से कृष्णकांत चन्द्रा और बसपा से केशव प्रसाद चन्द्रा एवं जनता जोगी कांग्रेस जे पार्टी से टेकचंद चन्द्रा और निर्दलीय ओमप्रकाश बंजारे के बीच कांटे का मुकाबला देखा जा रहा है. लिहाजा वोटरों को रिझाने के लिए जैजैपुर विधानसभा में साड़ी और अन्य प्रलोभन की सामग्री बांटने की चर्चा अब आम हो चुकी है. इसी बीच टीम को साड़ी बांटने का जानकारी मिलते ही टीम ओडेकेरा पहुच कर साड़ी जपत किया गया है जो जैजैपुर विधानसभा के ओडेकेरा का बताया जा रहा है. इसे कांग्रेस द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन बताया जा रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.