Indian Republic News

राजनैतिक दलों के समक्ष हुआ ई.व्ही.एम. का पहला रेण्डमाइजेशन

0

- Advertisement -

सूरजपुर: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल व राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधानसभा चुनाव के लिए जिले के विधानसभा क्षेत्रों में उपयोग होने वाले ई.व्ही.एम. और व्ही.व्ही. पैट मशीनों का प्रथम लेवल रेंडमाइजेशन आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत ई.व्ही.एम आबंटन की प्रक्रिया पर उठने वाले सवालों और आपत्तियों की आशंका को खत्म किया जाता है। ईएमएस सॉफ्टवेयर से कंप्यूटर उपलब्ध सभी ई.व्ही.एम के नंबरों की सूची को दर्ज किया जाता है। फिर ईएमएस सॉफ्टवेयर अपने आप इन मशीनों को विधानसभाओं के बीच वितरित कर देता है। जिसके बाद कोई दल यह आरोप नहीं लगा सकेगा कि जानबूझकर कोई मशीन किसी विशेष विधानसभा अथवा बूथ में भेजी गई है। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा उपस्थित राजनीतिक दल के सदस्यों को नामांकन फॉर्म से संबंधित जानकारी भी दी गई और ई. व्ही. एम, व्ही.व्ही. पैट वेयरहाउस का अवलोकन भी कराया गया।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका वर्मा,संयुक्त कलेक्टर नरेंद्र पैकरा, रवि सिंह रिटर्निंग ऑफिसर (04)प्रेमनगर, सागर सिंह राज रिटर्निंग ऑफिसर (05) भटगांव एवंदीपिका नेताम रिटर्निंग ऑफिसर (06) प्रतापपुर एवं अन्यसंबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.