Indian Republic News

विधानसभा सीतापुर के भाजपा प्रत्याशी “रामकुमार टोप्पो” के विरुद्ध लगी याचिका हाईकोर्ट में,जाति प्रमाण पत्र को लेकर

0

- Advertisement -

भाजपा को हो सकता है बड़ा नुकसान,भाजपा की बनेगी रणनीति या अमरजीत का फिर से रहेगा जलवा

भाजपा प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो के जाति प्रमाण पत्र को लेकर जो बातें सामने आ रही हैं । उससे एक बार फिर से सियासी पारा चढ़ा हुआ नजर आ रहा है।बताया जा रहा है, कि ग्राम पंचायत से जिस प्रस्ताव के आधार पर जाति प्रमाण पत्र बना है। उसमें जाति का उल्लेख नहीं है फिलहाल यह जांच का विषय है जिसमें मामला विचाराधीन है।

उल्लेखनीय है कि अमरजीत भगत लगातार सीतापुर विधानसभा में अपना परचम लहराते आ रहे हैं।इस बार रामकुमार टोप्पो नए युवा प्रत्याशी के रुप में भाजपा की ओर से मैदान में हैं जिससे कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार सीतापुर विधानसभा सीट भाजपा की झोली में आ सकती है।लगातार जनसंपर्क और बड़े जनाधार को देखते हुए पार्टी संगठन ने भी रामकुमार पर भरोसा जताया और टिकट दिया है।

वहीं भाजपा प्रत्याशी के जाति प्रमाण पत्र का मामला सामने आने के बाद भाजपा की सीतापुर सीट खटाई में पड़ती नजर आ रही है।फिलहाल 2023 में जारी हुए जिस जाति प्रमाण पत्र को लेकर बातें सामने आ रही हैं उससे एक बार कांग्रेस को फिर से वाक ओवर मिलता नजर आ रहा है।अब देखना होगा कि जिस मजबूत प्रत्याशी के ऊपर भाजपा ने दांव लगाया है उसे लेकर अब पार्टी की अगली रणनीति क्या होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.