रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज चुनावी शंखनाद करने छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण के तहत सात नवंबर को वोटिंग होनी है, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होनी है। पहले फेज में 20 सीटों पर मतदान है, जिसमें बस्तर संभाग के अलावा राजनांदगांव और उसके आस पास की भी सीटें शामिल हैं।राजनांदगांव से बीजेपी ने पूर्व सीएम रमन सिंह को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
आज रमन सिंह राजनांदगांव में नामांकन दाखिल करेंगे। इस नामांकन रैली में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे।
रमन सिंह की नामांकन रैली राजनांदगांव में आयोजित की गई है। इस रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे। अमित शाह आज दोपहर लगभग 12 बजे राजनांदगांव पहुंचेंगे और स्टेट स्कूल मैदान में आम सभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद वह बीजेपी प्रत्याशी रमन सिंह की नामांकन रैली में शामिल होंगे।