Indian Republic News

आज दोपहर बाद से पांच राज्यों में आचार संहिता लागू , दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

0

- Advertisement -

दिल्ली (न्यूज़ डेस्क IRN) छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना स्टेट स्टेट एवं मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तिथियां की घोषणा आज दोपहर 12:00 बजे निर्वाचन आयोग भारत सरकार के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर की जाएगी। मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना स्टेट एवं मिजोरम में संभवत मतदान एक चरण में होंगे वहीं नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ में मतदान दो चरणों में होगा। आज इसकी आधिकारिक घोषणा दोपहर 12:00 बजे निर्वाचन आयोग कर सकता है। त्योहारों के सीजन को देखते हुए इन राज्यों में विधानसभा चुनाव की तिथियां संभवत 20 नवंबर से लेकर 27 नवंबर के बीच घोषित की जा सकती हैं,, चुनाव तिथि की घोषणा होते ही इन सभी राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इन सभी राज्यों में समस्त प्रशासनिक अधिकार निर्वाचन आयोग के हाथ होंगे,, इस दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले दलों एवं लोगों पर कठोर कार्रवाई के संकेत भी निर्वाचन आयोग ने दिए हैं,, प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ सोशल मीडिया के लिए भी एमसीएमसी कमेटी द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन हेतु नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया हेतु सभी राज्यों में निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है इन सभी राज्यों के निर्वाचन पदाधिकारी को भी आवश्यक दिशा निर्देश केंद्रीय निर्वाचन आयोग के द्वारा दे दिए गए हैं, इन सभी पांच राज्यों में निष्पक्ष मतदान के बाद नतीजों की घोषणा एक साथ की जाएगी,,

Leave A Reply

Your email address will not be published.