Indian Republic News

कोयला कामगारों का बोनस हुआ तय 85 हजार रु मिलेगा

0

- Advertisement -

विश्रामपुर

कोल इंडिया द्वारा प्रतिवर्ष दशहरा के पूर्व कोयला वर्करों को दिए जाने वाले पूजा बोनस इस वर्ष ८५ हजार रु दिए जाने पर सहमति बनी है दिल्ली में श्रम संघी व कोल इंडिया प्रबंधन के साथ रविवार को संपन्न हुई बैठक में इसकी सहमति बनी है। बता दें कि गत वर्ष ७६५०० रु कोयला कामगारों को सलाना बोनस प्राप्त हुआ था। बताया गया कि बोनस तय किए जाने आज हुई बैठक में यूनियनों की तरफ से एक लाख बीस हजार

रु दिए जाने की मांग की गई कई दौर की चर्चा के बाद अंततः ८५ हजार दिए जाने सहमति बनी बता दें कि कोयला मजदूरी का सितम्बर माह का वेतन हाईकोर्ट जबलपुर द्वारा ११ में बेजबोर्ड में विसंगति बता देने और इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा देने से वेतन भुगतान रोक दिया गया है, उम्मीद जताई जा रही है कि कोर्ट की अगली सुनवाई के बाद वेतन भुगतान पर निर्णय हो जाएगा फिलहाल सितम्बर का वेतन विलम्ब होने और अब पूजा बोनस रंजन ने की।

फाइनल हो जाने के बाद कोयला कर्मियों को राहत मिली है पता हान्त बोनस भुगतान किए जाने की खबर है एसईसीएल के कंपनी संचालन समिति सदस्य सुजीत सिंह ने बताया कि आज संपन्न बैठक में देश के दो लाख से अधिक कौल वर्करों को ८५ हजार रु पूजा बोनस दिए जाने की सहमति बनी है। उन्होंने कामगारों को अपनी शुभकामनाएं दी है। बैठक की अध्यक्षता कोल इंडिया डायरेक्टर पी एंड आर विनय

Leave A Reply

Your email address will not be published.