सुरजपुर- कसकेला
मामला ग्राम पंचायत कसकेला जिला सूरजपुर का है जहा मार्च अप्रैल मे 5 हैण्डपम्प लगा लगा था जो बालाजी बोलवेल्स द्वारा खुदाई कर लगाया गया था किन्तु जो पम्प लगा था उसमे गुड़वक्ता विहीन ,डी किस्म का पाइप व मोटर लगा दिया था जो मुश्किल से सप्ताह भर चल इसके बाद् पुरा हैडपम्प खराब है ।कुछ का यो ऊपर से पुरा पाइप सहित निचे बोर मे गिर गया ,इसकी शिकायत जब पचायत सचिव को दिया गया तब ये बोल कर टालते गया आज लगेगा कल लगेगा ,जबकी जब आज 6 माह बीतने को है आज तब हैंड पंप उसी कंडीसन मे है ,हाल हि मे बात करने से पता चल की बालाजी बोरवेल को उक्त कार्य का पैसा नहीं दिया गया है , वाही से मैकेनिक आ कर बनाएंगे ,तब इनका पेमेंट हुआ ,तब बालाजी बोरवेल्स के मालिक से बात किये तो ओ तत्कालीन टीक करने की बात कही किंत बात करते करते आज लगभग 15 दिन हो गया किन्तु आज तक उक्त हैण्ड पम्प सही नही हो पाया, उक्त मशीन की गुडवता को लेकर भी सवाल किया गया तो वॉल्वेल्स के मालिक ने स्वीकार किया की डी किस्म की मशीन व पाइप लगा दिया था इस लिए तत्काल खराब हो गया ।
अब बात यह है की क्या इस प्रकार के गुड़वक्ता विहीन व लापरवाह बोलवेल्स कम्पनी को क्यो दिया जाता है टेंडर जबकी एक नहीं 4 से 5 हैप्पम्प एक गाव मे अब ना जाने कितने गॉव मे इस प्रकार का गुड़वक्ता विहीन कार्य किया होगा।
आज पानी की समस्या हर वार्ड गली मुहल्ला मे है किन्तु इसप्रकर् से भ्रस्टाचार व कमीशन खोरी की वजह से आम जानता सुविधा से वंचित हो जाते है ,सेट साहू लोग माल पानी लेकर चैन की निद सोते रहते है।