सूरजपुर — सूरजपुर जिले के हजारों शिक्षको ने संयुक्त सहयोग से अपने दिवंगत शिक्षक साथी के परिवार का साथ व उन्हें संवेदना प्रगट करने के लिए एकजुट हो संयुक्त संवेदना समिति के माध्यम से विगत 3 वर्षों से एक अनोखी शुरुवात की है। जहां जिले के शिक्षक दिवंगत शिक्षक परिवार को एक लाख रुपये प्रदान कर, अनुकम्पा सहित लम्बित देयक के भुगतान में सहायता करते है। समिति के संचालक सचिन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में विकासखण्ड भैयाथान के प्राथमिक शाला खुटरापारा में कार्यरत शिक्षिका रीता साहू के मृत्यु पश्चात उनके दशगात्र पर विकासखण्ड के शिक्षकों ने उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुवे उनके पुत्र प्रज्ज्वल साहू को एक लाख का चेक प्रदान कर अपनी संवेदना व्यक्त की। विदित हो कि संयुक्त संवेदना समिति के द्वारा जिले के अब तक दस मृत शिक्षक के आश्रितों को कुल दस लाख रुपये प्रदान किया जा चुका है तथा उनके नामिनी अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त कर चुके है। संवेदना प्रगट करने में मुख्यतः राकेश शुक्ला, राधे साहू, मनोज कुशवाहा, सुरेंद्र दुबे, कुलदीप सिंह, दिल मोहम्मद अंसारी, संधारी देवांगन, बिंदेश्वर कुशवाहा, डॉ. मोहन साहू, अजीत गुप्ता, दिलीप साहू, शैलेश साहू, ईश्वर सिंह, बिजेंद्र साहू, के के साहू, कमलेश्वर कुशवाहा, सोमार साय, राजा राम, प्रदीप साहू, अनिल साहू, संजय साहू, अरुण साहू, सिया राम यादव, अशोक साहू, रोशन साहू, भैया लाल सिंह, राम कुमार, राजकुमार शिवनाथ सिंह, उमेश सिद्दार, नीलेश चंद्रवंशी, पुनीता साहू, मंजू लता साहू, अनिता साहू, रामहित साहू, बसंत लाल यादव, नीरज साहू, विशारद जायसवाल इत्यादि शिक्षक गण उपस्थित रहे।