Indian Republic News

इस रेंजर की कमाई जानकर दंग रह जाएंगे आप,,,, छत्तीसगढ़ महतारी को लूटना पड़ सकता है भारी

0

- Advertisement -

जानिए करोड़ के आसामी इस रेंजर पर क्यों मेहरबान है सरकारें,,, दूसरी कड़ी

रायपुर/सूरजपुर (न्यूज़ डेस्क) भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने देश के दूसरे सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रदेश की जनता से वायदे किए हैं। किंतु सूरजपुर वन मंडल के वन परिक्षेत्र रामानुज नगर के वन परिक्षेत्र अधिकारी को इसकी कोई परवाह नहीं, वे लगातार दस्तावेजों में काम करते नजर आ रहे हैं अर्थात हकीकत कुछ और ही है और पेश कुछ और करते हैं बेहद ही सूक्ष्म जांच का विषय है,,, क्योंकि जांच की जिम्मेदारी खबरनवीस कि नहीं होती वह तो समाज का दर्पण होता है जो गड़बड़ झालों के बारे में बता सकता है किंतु वह निरीह होता है कुछ कर नहीं सकता,,, उनकी कमियों को उजागर करने के बाद ऐसी जानकारी भी मिली है कि उच्च अधिकारी भी उस गाढ़ी कमाई जो छत्तीसगढ़ महतारी को लूट कर कमाई गई है उसमें से कुछ हिस्से या यूं कहें सुविधा शुल्क पाकर दिल से उस खबरनवीस को भी शुक्रिया अदा करते हैं जिसने पोल खोली है,,,
बता दे रामानुज नगर रेंजर का तबादला हो चुका है उसके बाद भी राज्य कैंपा,, मनरेगा, केंद्रीय मद सहित कई योजनाओं की राशि व्यवस्थित करने बिल वाउचर बनाने और आहरण करने में लगे हुए हैं,,, इतना ही नहीं भ्रमण डायरी के साथ-साथ एक गुप्त डायरी भी मेंटेन करने में लगे हैं इसके कुछ प्रमाण हमने संकलित किए हैं,,, किंतु नोटों के बंडल पर सोने वाले इस रेंजर को सनद रहे कि प्रदेश में भरोसे की सरकार है छोड़ेगी नहीं,,,,,,,, जिसे हम अगले अंक में बताएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.