सूरजपुर जिले के एसआई राजेन्द्र साहू पदोन्नत होकर बने टीआई, पुलिस अधीक्षक ने स्टार लगाकर दी पदोन्नति।
सूरजपुर। बीते दिन पुलिस मुख्यालय रायपुर के द्वारा एसआई से निरीक्षक के पद पर पदोन्नति का आदेश जारी किया है जिसमें सूरजपुर जिले के एसआई राजेन्द्र साहू का नाम शामील है। शनिवार, 16 सितम्बर को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आई कल्याण एलिसेला ने पदोन्नत हुए एसआई राजेन्द्र साहू के कंधों पर स्टार लगाकर टीआई पद पर पदोन्नति दी। पुलिस अधीक्षक ने पदोन्नत हुए टीआई को पूरी मेहनत व लगन से अनुशासन में रहकर कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पदोन्नति के साथ-साथ विभागीय दायित्व भी बढ़ता है, इसलिए अपने कार्यों को नए जोश के साथ बखूबी निभाना चाहिए। इस दौरान रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैंकरा, स्टेनो अखिलेश सिंह मौजूद रहे।