शिक्षण कार्य में शिक्षक हुआ बे लापरवाह, बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़
स्कूल में लगी शिक्षक को नींद, पूछने पर बताता है मैं एक पत्रकार का भी काम करता हूं।
अध्यापक को साला समय पर लगी है गहरी नींद बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़, पूछने पर शिक्षक हुआ लाल।
पप्पू मिश्रा भटगांव
ओड़गी।
सूरजपुर जिले के पहुंच विहीन क्षेत्र मे स्कूली शिक्षा का हाल बेहाल है। बच्चे स्कूल कक्षा को छोड़कर बाहर में घूमते रहते हैं वजह की वहां की शिक्षक बेपरवाह होकर स्कूली समय में सोते हैं।
पूरा मामला सूरजपुर जिले के ओड़गी विकास खंड अंतर्गत पहुंच विहीन क्षेत्र प्राथमिक शाला करहरी जोर का है जहां पर शिक्षक विजय कुमार गुप्ता वर्तमान में पदस्थ होकर बच्चों को पढाने का काम करते हैं। लेकिन वह अपने कार्य को लेकर बेपरवाह हैं और स्कूल खोलकर स्कूली समय पर गहरी नींद में रहते हैं बच्चों को उनको कोई परवाह नहीं रहता है। इस शिक्षा विभाग में जहां बच्चों को उच्च शिक्षा की व्यवस्था सरकार द्वारा कराया गया है वही यह शिक्षक ब