सूरजपुर(महेश कुमार ठाकुर IRN.24)
भैयाथान ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बतरा में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आज हिंदी दिवस मनाया गया जिसमे बताया गया की हिंदी एकमात्र ऐसी भाषा है जो देश भर में सबसे ज्यादा बोली जाती है सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हिंदी भाषा बोली जाती है हर साल की तरह इस साल भी 14 सितंबर का दिन हिंदी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है हिंदी भारतवर्ष में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है तो वहीं दुनिया भर में चौथी सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा हिंदी है 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा मिला था तब से इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है उक्त विचार प्राचार्य श्री गोवर्धन जी ने कहीं तथा बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बतरा में हिंदी दिवस के अवसर पर निबंध, भाषण, कविता पाठन पोस्टर प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित की गई. इस अवसर पर हिन्दी प्रभारी आकिब आलम तथा ज्योति गुप्ता ने बताया कि आजादी मिलने के बाद भारतीय संविधान बनने की तैयारी शुरू हुई. बाबा साहब अंबेडकर की अध्यक्षता में तमाम कानूनों पर चर्चा हुई और उन्हें बनाया गया. इसी तरह भाषा संबंधी कानून बनाने को लेकर भी एक कमेटी बनाई गई. इसकी जिम्मेदारी दो बड़े भाषाई विद्वानों को दी गई. पहले थे कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी और दूसरे तमिल भाषी नरसिम्हा गोपालस्वामी आयंगर…हिंदी को लेकर करीब तीन साल तक बहस चलती रही, इस दौरान तमाम जानकारों और विद्वानों ने अपने पक्ष रखे.लंबी बहस और चर्चा के बाद आखिरकार मुंशी-आयंगर फॉर्मूले वाले समझौते पर मुहर लगी. इसके बाद 14 सितंबर 1949 को एक कानून बनाया गया, जिसमें हिंदी को राष्ट्रभाषा नहीं बल्कि राजभाषा का दर्जा दिया गया. अनुच्छेद 351 और 343 में इसे परिभाषित किया गया. इसमें कहा गया कि संघ की राजभाषा हिंदी और लिपि देवनागरी होगी. इसके बाद से ही 14 सितंबर को हिंदी दिवस के तौर पर मनाया जाता है. उक्त अवसर पर प्राचार्य श्री गोवर्धन सिंह, प्रधान पाठिका श्रीमती अंजना जायसवाल, हिन्दी विभाग प्रभारी आकिब आलम तथा ज्योति गुप्ता सहित समस्त विद्यालयीन शिक्षकगण व कर्मचारी उपस्थित रहें.