पप्पू मिश्रा प्रतापपुर
सोमवार को प्रतापपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुई दुर्घटना में ग्यारह लोग घायल हो गए तथा दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सावन के अंतिम सोमवार को शिवपुर धाम में स्थित अर्द्धनारीश्वर शिवलिंग के दर्शन को बड़ी संख्या में श्रद्धालु आना जाना कर रहे थे। इसी दौरान उमेश्वर पिता सोमार साय उम्र 19 वर्ष निवासी कोटेया विकासखंड प्रतापपुर तथा भुवनेश्वर पिता पितांबर उम्र 20 वर्ष निवासी केंवटाली विकासखंड भैयाथान दोनों युवक मोटरसाइकिल से शिवपुर रोड में स्थित स्कूल के पास एक दूसरे की विपरीत दिशा में तेज गति से आ रहे थे। तभी अचानक दोनों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों अपनी अपनी मोटरसाइकिल से छिटककर हवा में उछलते दूर फेंका गए और सिर में गंभीर चोट आने से दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं करंजवार, पुराना बस स्टैंड, कदमपारा, शिवपुर व नया बसस्टेंड के पास हुई दुर्घटनाओं में 11 लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर लाया गया जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया है। तथा अन्य 9 लोगों की स्थिति खतरे से बाहर है जिनका इलाज किया जा रहा है।