मोहम्मद ग्यासुद्दीन _
सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत कसकेला के तीतर खांड पारा में शासकीय जमीन को लेकर हुआ विवाद जो तीतर खांड आंगन बड़ी चौक के पास है जिसमे ग्राम वासियों ने हर वर्ष गणेश चतुर्थी और भी अनेक संस्कृतिक कार्यक्रम उस शासकीय जमीन पर वर्षों से त्योहार मनाते आ रहे हैं| जिसे कल दिनांक 21/07/2023 को ग्राम पंचायत कसकेला के माझा पारा निवासी वीरसाय पैकरा , मानसाय, मुनेश्वर पैकरा, द्वारा जबरन अतिक्रमण किया गया, और शक्ति प्रदर्शन के लिए एवं कई लोगो को अपने साथ लाया, व कब्जा कर शासकीय भूमि का ट्रैक्टर द्वारा हल जोत कर उस पर जबरन बुवाई का कार्य करने लगें ,जब कि तीतर खांड मोहल्ले वाले समझाइश करने की कोशिश किए ,हम लोग मोहल्ले का सांस्कृतिक कार्यक्रम हर वर्ष करते आ रहे हैं, फिर भी नुनेश्वर, रामसाय , मानसाय द्वारा अपना निजी भूमि बताकर और दूसरी भूमि का पट्टा दिखाकर एवं किसी और भूमि का पट्टा देकर काबिज किया जा रहा है|
ग्राम पंचायत कसकेला के सरपंच प्रतिनिधि द्वारपाल समक्ष शासकीय भूमि का ट्रैक्टर द्वारा कार्य हुआ, द्वारपाल उस समय पीछे हट गया व उप सरपंच प्रतिनिधि राम चरण और वार्ड पंचों द्वारा दोनों पार्टी जमीन कब्जा करने वाले और तीतर खांड बस्ती वासियों के बीच अध्यक्षता करने पर भी नहीं हुआ| गांव के गणेश पंडाल व अन्य कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम नियुक्ति के लिए सर्व तीतर खांड के रायसिंह, लक्ष्मण ,राम प्रसाद , राम प्रसाद (भूतपूर्व सरपंच), जुगन, कमल किशोर , ऊजीत, रामफल अनिल देवांगन, अरुण श्यामलाल व बड़ी संख्या में गांव के अन्य लोग शामिल रहे|
इस पर सरपंच न तो किसी प्रकार का समझाइश दिया ना ही मामले को सुलझाया बल्कि काबिज करने वाले के साथ रहे कसकेला के सरपंच आखिर कब सुधरेंगे ऐसे भ्रष्ट लोग
