भटगांव। पप्पू मिश्रा
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल,मिडिल स्कूल, बापा प्राथमिक शाला चेंद्रा सभी स्कूल के नए कक्षा में प्रवेश करने वाले बालक बालिकाओं को शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में तिलक लगा कर और मिठाई खिला कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता लालसाय पैकरा विधायक प्रतिनिधि शिवशरण राजवाड़े की उपस्थिति में बच्चो को चंदन लगाकर मिठाई खिलाकर पुस्तक वितरण कर सयुक्त शाला प्रवेश कराया गया। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के सभी नए शिक्षक शिक्षिकाए अपने अपने परिचय दिया। बिधायक प्रतिनिधि ने अपने संबोधन में सभी बच्चो को शुभकामनाएं देते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की शिक्षानीति के तहत गांव गरीब मजदूर के बच्चो को अब स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के तहत सभी को निशुल्क उत्कृष्ट अंग्रेजी शिक्षा देना हमारा लक्ष्य है।भटगांव विधायक एवम् संसदीय सचिव पारस नाथ राजवाड़े के अथक प्रयास से ग्राम चेंद्रा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का शुभारंभ हो पाया है।क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुल जाने से बच्चो में खुशी का माहौल बना है सभी बच्चो के पालकों की उपाथित रहे । इस अवसर पर
हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य ओपी द्विवेदी,मिडिल स्कूल एवम् संकुल प्रभारी ए के यादव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम को समाप्ति की करने की घोषणा किए।
कार्यक्रम में पिंटू राजवाड़े सूर्यप्रताप सिंह रामखेलावन राजवाड़े सियाराम गुर्जर तेजबली दुबे संदीप गोयल अवध गुर्जर बिरिंद गुर्जर योगेश देवांगन नवीन गुर्जर धनुषधारी राजवाड़े सहित ग्रामवासी उपस्थिति थे।