सोमवार को प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम मायापुर में ग्राम सरहरी निवासी एक आदिवासी युवक के ऊपर मोबाइल चोरी का आरोप
पप्पू मिश्रा प्रतापपुर
सोमवार को प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम मायापुर में ग्राम सरहरी निवासी एक आदिवासी युवक के ऊपर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए उसे एक्सीवेटर मशीन में बांधकर उसकी रात भर बेदम पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। बता दें कि इस समय प्रतापपुर-चंदौरा मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी मार्ग पर स्थित ग्राम मायापुर में निर्माण कार्य में लगी एक एक्सीवेटर मशीन के चालक का मोबाइल चोरी हो गया था। चालक ने एक्सीवेटर मशीन के आसपास मंडरा रहे सरहरी निवासी आदिवासी युवक के ऊपर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाकर पहले तो उसे एक्सीवेटर मशीन में रस्सियों से बांध दिया फिर उसकी रातभर पिटाई की। इस संबंध में मायापुर के एक ग्रामीण ने बताया कि उक्त युवक की रात में पिटाई करने के बाद सुबह के समय भी उसे उल्टा लटकाकर पीटा गया। इस बीच किसी ने इस घटना की जानकारी युवक के स्वजनों को दी जिसके बाद युवक के स्वजन सरहरी के कुछ ग्रामीणों को साथ लेकर मायापुर पहुंचे और उसे एक्सीवेटर मशीन के चालक व उसके साथियों के चंगुल से छुड़ाकर अपने घर सरहरी ले गए। जबकि स्वजनों को इस मामले की सूचना प्रतापपुर थाने में देनी चाहिए थी पर उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया। वहीं इस मामले को लेकर सरहरी के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि युवक सोमवार को दोपहर तीन बजे के आसपास लगभग चार पांच हजार रुपए लेकर धान बीज खरीदने के लिए बस द्वारा प्रतापपुर गया था जहां उसने किसी दुकान से धान बीज खरीदा व घर जाने के लिए बस का इंतजार करने लगा। इसी बीच उसके धान बीज को मौका देखकर कोई अज्ञात होती उठाकर ले गया जब इसकी जानकारी उसे हुई तो उसने अपने गायब हुए धान बीज के संबंध में आसपास खड़े लोगों से पूछताछ की तो लोगों ने बताया कि आपके धान बीज को कोई व्यक्ति मायापुर की ओर ले गया है। जिसके बाद युवक उस व्यक्ति की तलाश में मायापुर की ओर गया था जहां उसकी तलाश करते करते रात हो गई इस दौरान वह सड़क पर खड़ी एक्सीवेटर मशीन के पास बैठकर आराम करने लगा तभी एक्सीवेटर मशीन के चालक व उसके साथियों ने उसके ऊपर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाकर उसे पकड़ा और एक्सीवेटर मशीन में रस्सियों से बांधकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस संबंध में प्रतापपुर थाना प्रभारी किशोर केरकेट्टा ने बताया कि मामले में अभी तक कोई शिकायत तो प्राप्त नहीं हुई है पर मीडिया के माध्यम से इस तरह की जानकारी मिली है जानकारी मिलने पश्चात इस मामले में उन्होंने स्वत: संज्ञान लिया है तथा मामले की तह तक जाने के लिए वे पुलिस बल को साथ लेकर ग्राम सरहरी जा रहे हैं।