Indian Republic News

छत्तीसगढ़ सरकार को हाईकोर्ट की फटकार, पूछा ऐसे कैसे बंद कर दिया वैक्सीनेशन…

0

- Advertisement -


विवेक तिवारी, छत्तीसगढ़: 44 वर्ष तक के आयु वर्ग वालों को Corona के टीकाकरण मामले में रोज नई बातें सामने आ रही हैं। पहले छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इसे सिर्फ अंत्योदय कार्ड धारियों के लिए लगाया जाना और इस आदेश पर प्रदेश भर में इसका विरोध होना और साथ ही साथ माननीय उच्च न्यायालय द्वारा सरकार को वैक्सीनेशन हेतु बेहतर पॉलिसी निर्माण हेतु फटकार लगाना।इन सब घटनाओं के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने पिछले आदेश में 44 वर्ष तक की आयु वर्ग वालों का टीकाकरण फिलहाल स्थगित करने के आदेश जारी किए थे। इसमें सरकार ने वैक्सीन की कमी और माननीय उच्च न्यायालय के आदेश को आधार बनाया था।


परंतु आज फिर माननीय उच्च न्यायालय ने इस मामले में छत्तीसगढ़ सरकार को फटकार लगाते हुए यह पूछा है की आपने ऐसे कैसे टीकाकरण बंद कर दिया, इसे तत्काल चालू किया जाए। अब देखने वाली बात यह होगी की छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार इस पर किस तरीके के पॉलिसी निर्माण करती है जिससे कि सभी युवा वर्ग को टीका लगाया जा सके।
साथ ही माननीय उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से भी वैक्सीन की मात्रा पर सवाल किया है तथा अगली सुनवाई में जवाब प्रस्तुत करने की बात कही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.