सूरजपुर। बीते 18 मई को थाना भटगांव पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर आरोपी देवानंद के घर पास बाड़ी से करीब 4 टन कबाड़ कीमत 2 लाख 80 हजार रूपये व एक पिकअप वाहन बरामद कर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही कर आरोपी देवानंद सोनी व सुरेन्द्र सोनी निवासी इंदिरा कालोनी भटगांव को गिरफ्तार किया था, वहीं मामले में आरोपी रामानंद सोनी फरार था जिसकी पतासाजी की जा रही थी।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आई कल्याण एलिसेला (भा.पु.से.) ने मामले के आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी करते हुए थाना भटगांव पुलिस ने आरोपी रामानंद सोनी पिता सुरेन्द्र सोनी उम्र 27 वर्ष निवासी इंदिरा कालोनी थाना भटगांव को गिरफ्तार किया, आरोपी के निशानदेही पर सीएचपी वर्कशाप के पीछे झाड़ी से एसईसीएल में उपयोग होने वाला बड़ा पाईप रोलर 10 नग, छोटा पाईप रोलर 24 नग व लोहे का छोटा पट्टा 14 नग करीब 3 क्विंटन कबाड़ कीमत 21 हजार रूपये का बरामद किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव राजेन्द्र साहू, एसआई बीएम गुप्ता, प्रधान आरक्षक पूरनचंद राजवाड़े, पूरनचंद राजवाड़े, सुन्दरलाल, करन नेताम, शत्रुधन पोर्ते, आरक्षक मनोज जायसवाल, विनोद प्रताप सिंह, संतोष जायसवाल, कमलेश्वर सिंह व भोला शंकर राजवाड़े सक्रिय रहे।