अनिल कुमार एस ई सी एल विश्रामपुर परीक्षेत्र द्वारा
लगाए गए जंगल में भीषण आग लग चुकी है यह जंगल बलारामपुर खदान ,व कमलापुर 7/8 खदान से विश्रामपुर तक लगा हुआ है ।अभी भीषण गर्मी के करण जंगल मे आग अति त्रिव गति से पकड़ती जा रही है जिसे बुझाने का प्रयास नहीं एस ई सी एल के द्वारा किया जा रहा है और न हि किसी आला अधिकारी को सुध है , जबकी एस ई सी एल के सभी आला अधिकारी इसी रास्ते से होकर आना जाना होता है। इस भीषण आग से लाखो पेड़ जल कर दम तोड़ते नजर आ रहे है, और जंगल मे रहने वाले कई जीव जंतु इधर उधर भागने को मजबूर हो रहे है,अगर इस और तत्काल ध्यान नहीं दिया गया तो पुरा आग का आलाव पुरा जंगल को चपेत मे ले लेगा।अब देखने वाली बात यह है की क्या कुछ उपाए करते है की एस ई सी एल प्रबंधन केवल प्रकृति दोहन करने मे हि लगे रहेगा।