सूरजपुर-मामला सूरजपुर जिले का ग्राम पंचायत करंजी का है। जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर व स्टाफ द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। दिनांक 05/05/2023 को समय लगभग 6:00 बजे के आसपास राजकुमार कुशवाहा पिता मोहर साय कुशवाहा उम्र 40 वर्ष निवासी करंजी जो इलाज करवाने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। लेकिन वहां जाने के बाद देखा गया कि हॉस्पिटल में लगभग 6:00 बजे के ही आसपास हॉस्पिटल बंद कर स्टॉप चले गए थे। स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगा हुआ था। तब राजकुमार कुशवाहा ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी कि हॉस्पिटल बंद कर दिया गया है। तब ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र करंजी पहुंचकर, स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और हॉस्पिटल में ताला जड़ दिया गया। उक्त घटना के बाद हॉस्पिटल स्टाफ इसकी जानकारी चौकी प्रभारी करंजी को दिया गया। तब चौकी प्रभारी ने ग्रामीणों और हॉस्पिटल स्टाफ को बुलाकर समझाया और इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग सूरजपुर अधीक्षक को दिया तब जाकर ग्रामीणों ने ताला खोला। आज ग्रामीणों ने सूरजपुर स्वास्थ्य विभाग को उक्त घटना का ज्ञापन सौंपा और जानकारी दी और ग्रामीणों ने कहा 10 दिवस के अंदर उचित कार्यवाही नहीं होती है। तो ग्रामीणों के द्वारा विवश होकर उग्र आंदोलन किया जा सकता है उपस्थित ग्रामीण राजेश राजवाड़े, अलख दास ,तीरथ प्रजापति, झम्मन राजवाड़े, सुनील राजवाड़े, रामचरण ,धर्मपाल, रोशन सारथी ,अजय प्रजापति ,राजेंद्र कुशवाहा, अरविंद कुशवाहा, अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।