Indian Republic News

चोरी का लैपटॉप टेबलेट 02 नग मोबाइल बरामद एक आरोपी गिरफ्तार

0

- Advertisement -

थाना भटगांव जिला सूरजपुर के अपराध क्रमांक 27/2023 धारा 457, 380 भा.द.स. के प्रार्थी अशोक तिवारी पिता बेचू तिवारी उम्र 48 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 6 न्यू माइनस भटगांव के द्वारा शिकायत दर्ज कराये की दिनांक 27/03/2023 को करीब 4:30 से 6:00 बजे भोर के मध्य घर से कोई अज्ञात चोर द्वारा लैपटॉप मोबाइल टेबलेट को चोरी कर ले गया है। घर का दरवाजा का शटर खुला था जो घर अंदर में रूम के टेबलेट में एचपी कंपनी का लैपटॉप, एक काला रंग का टेबलेट, दो नग मोबाइल, एक सैमसंग कंपनी का, एक ओप्पो कंपनी का चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना भटगांव में अपराध क्रमांक 27/2023 धारा 457 380 भा.द.स. कायम कर विवेचना पतासाजी में लिया गया। हालात पुलिस अधीक्षक जिला सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू को अवगत कराया गया जिनके मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी अमोलक सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में विवेचना के दौरान जरिए मुखबीर सूचना मिला कि भटगांव हॉटमेंट वार्ड नंबर 03 का बलदेव कुमार देवांगन उर्फ़ चीनू पिता स्व. हरिश्चंद्र देवांगन जो आसपास सूरजपुर चिरमिरी भटगांव में लैपटॉप ,टेबलेट, मोबाइल, बेचने के लिए ग्राहक खोज रहा है। की सूचना पर घेराबंदी कर संदेही बलदेव कुमार देवांगन को पकड़ा गया पूछताछ पर जुर्म करना स्वीकार करने पर गवाहों के समक्ष चोरी किए गए लैपटॉप टेबलेट 2 नग मोबाइल जुमला कीमती ₹66049 का जप्त कर पुलिस कब्जे में ले लिया गया। प्रकरण में आरोपी बलदेव कुमार देवांगन और चीनू पिता स्व हरिश्चंद्र देवांगन जाती पनिका उम्र 24 वर्ष शौकीन भटगांव हटमेंट कॉलोनी वार्ड नंबर 03 थाना भटगांव जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ के विरुद्ध प्रथम दृष्टि में अपराध सबूत पाए जाने पर दिनांक 13/04/2023 के 12:30 बजे कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेंद्र साहू, उप निरीक्षक सीपी तिवारी, प्रधान आरक्षक करन सिंह नेताम, शैलेश राजवाड़े, प्रभाकर, मनोज जायसवाल सक्रिय रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.