प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत ,मामले में प्रशासन ने ग्राम तिलसिवां स्थित रश्मि निजी नर्सिंग होम को किया सील,,,
सूरजपुर में धरती का भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगा हैं, आरोप है की जिला अस्पताल में पदस्थ एक महिला डॉक्टर ने पैसों की लालच में अपने निजी नर्सिंग होम में लापरवाही पूर्वक इलाज करते हुए एक महिला और नवजात की जान ले ली, परिजनों के द्वारा इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है वही जिला अस्पताल प्रबंधन भी जांच टीम गठित कर कार्रवाई में जुट गया है,
सूरजपुर के भुवनेश्वरपुर इलाके में रहने वाली पूजा साहू 3 अप्रैल को सूरजपुर जिला अस्पताल डिलीवरी के लिए पहुंची थी, मृतिका के परिजनों के अनुसार जहां 2 दिन तक इलाज कराने के बाद अस्पताल के स्टाफ के द्वारा सलाह दिए जाने पूजा को उसके परिजन जिला अस्पताल में ही कार्यरत डॉ रश्मि के निजी क्लीनिक पर लेकर गए, जहां पूजा ने 5 अप्रैल को ऑपरेशन के बाद एक मृत बच्चे को जन्म दिया, वहीं नर्सिंग होम में मृतिका पूजा का इलाज किया जा रहा था, 5 अप्रैल देर रात इलाज के दौरान पूजा की भी मृत्यु हो गई, परिजन महिला डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराएं हैं,
वहीं पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है, जबकि जिला अस्पताल प्रबंधन भी एक टीम बनाकर पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कर रहा है, वहीं जिला प्रशासन मामले की गंभीरता को देखते हुए निजी नर्सिंग होम को सील कर दिया है, ताकि किसी भी सबूत से छेड़छाड़ ना किया जा सके,
वही महिला डॉक्टर सभी आरोपों से इनकार कर रही है, उसके अनुसार मृतिका को जो ब्लड चढ़ाया गया था उस में इंफेक्शन होने की वजह से उसकी मौत हुई है, हालांकि डॉ या मान रही है कि जो ब्लड मरीज को चढ़ाया गया था उसकी सभी जांच नहीं कराया गया था,, जिसकी वजह से इंफेक्शन हुआ होगा,,
निश्चित ही डॉक्टर यह आरोप काफी गंभीर है, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या पीड़ित परिजनों को न्याय मिल पाएगा, या यह मामला भी जांच का ढिंढोरा पीट कर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा,,