सूरजपुर। दिनांक 03.02.23 को सूरजपुर निवासी विपिन अग्रवाल ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 21 जनवरी को सूरजपुर से पुराना लोहे का सेन्ट्रिग प्लेट 78 नग को पुलिया निर्माण कार्य के लिए ग्राम बरहोल में लाकर रखा था जिसे रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। मामले की रिपोर्ट पर थाना रामानुजनगर में धारा 379 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस चोर की पतासाजी कर रही थी इसी बीच मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही कटघोरा के इन्द्रपाल साहू व संदीप साहू को दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि चोरी की इस वारदात को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों के निशानदेही पर 78 नग सेन्ट्रिंग प्लेट कीमत 39 हजार रूपये को बरामद कर आरोपी इन्द्रपाल साहू पिता जीवन लाल साहू उम्र 19 वर्ष निवासी जटगा, चैकी जटगा, थाना कटघोरा, जिला कोरबा एवं संदीप साहू पिता लक्ष्मी प्रसाद साहू उम्र 19 वर्ष निवासी ढेलवाडीह, थाना कटघोरा, जिला कोरबा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस मामले में फरार आरोपियों की पतासाजी में लगी हुई है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर बिपिन लकड़ा, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, माधव सिंह, प्रधान आरक्षक हंसराम कनेडिया, आरक्षक दीपक यादव, धनंजय साहू, रविशंकर साहू, चन्द्रकुमार साहू, सैनिक मानसाय सिंह, पंकज पटेल व देवचंद पाण्डेय सक्रिय रहे।